नई दिल्ली. सोने की चमक हमेशा की तरह अब भी बनी हुई है. दुनियाभर में जब-जब अशांति फैलती है, तब-तब सोने की चमक बढ़ती है. आज मंगलवार को लगातार दूसरे दिन सोने की कीमतों में उछाल देखने को मिला. इस उछाल के साथ सोने का भाव एक हफ्ते के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है. एमसीएस (MCX) पर यह 75,545 रुपये था, और कॉमेक्स (Comex) पर इसने 2,632 डॉलर प्रति औंस को छुआ.
रूस और यूक्रेन के बीच ताजा तनाव के बीच सोने की कीमतों में उछाल देखने को मिला है. दूसरी वजह गोल्डमैन सॉक्स की वह रिपोर्ट भी है, जिसमें कहा गया है कि दिसंबर 2025 तक सोने की कीमत 3,000 डॉलर प्रति औंस (भारतीय रुपयों के हिसाब से 9045 रुपये प्रति ग्राम तक) तक पहुंच सकता है. भाव इस हफ्ते के उच्चतम स्तर तक तो पहुंच गया है, मगर खरीदने के इच्छुक लोगों के लिए अच्छी बात यह है कि फिलहाल यह इस महीने के उच्चतम स्तर से 4.4 फीसदी गिरा हुआ है.
2024 में अब तक सोने की कीमतों ने प्रमुख एसेट्स की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया है. इसने पूरे साल मजबूत ट्रेंड दिखाया है. यह तेजी के पीछे कई वजहें रही हैं, जैसे कि वैश्विक स्तर पर भू-राजनीतिक तनाव, प्रमुख केंद्रीय बैंकों द्वारा दरों में कटौती, लगातार बढ़ते ट्रेड विवाद और आर्थिक अस्थिरता.
अब निवेश करना कितना सही?
अब बड़ा सवाल यह आता है कि क्या गोल्ड में यह मोमेंटम बना रहेगा? क्या अब इसमें निवेश करना ठीक रहेगा? इस सवाल का जवाब वैश्विक परिस्थितियों पर निर्भर करता है. गोल्डमैन सॉक्स ने तो अपना बुलिश स्टांस दे ही दिया है. इसके अलावा अलग-अलग ब्रोकर्स की रिपोर्ट पर नजर डाली जा सकती है.
एलकेपी सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट रिसर्च एनालिस्ट (कमोडिटी एंड करेंसी) जतीन त्रिवेदी ने कहा, “रूस और यूक्रेन के बीच बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव के कारण सोने में जोरदार तेजी आई. राष्ट्रपति जो बिडेन द्वारा यूक्रेन को रूस के भीतर हमला करने के लिए शक्तिशाली अमेरिकी लंबी दूरी के हथियारों का उपयोग करने की अनुमति देने से संघर्ष को बल मिला है… इसके जवाब में, मास्को ने कुर्स्क के दक्षिणी क्षेत्र में लगभग 50,000 सैनिकों को तैनात किया, जिससे चिंताएं और बढ़ गईं. इस भू-राजनीतिक जोखिम ने सोने की कीमतों को बढ़ावा दिया, क्योंकि निवेशकों ने सुरक्षित-संपत्तियों की ओर रुख किया. जतीन त्रिवेदी ने कहा कि MCX सोने के लिए मुख्य सपोर्ट 74,200-74,250 रुपये के आसपास देखी जा रही है, जबकि रेजिस्टेंस 75,100 रुपये पर है.”
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी विशेषज्ञों के विचारों पर आधारित हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह के लाभ या हानि के लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
Tags: 24 carat golden price, Gold price, Gold terms Hindi
FIRST PUBLISHED :
November 19, 2024, 16:37 IST