Hastrekha Shastra: बड़ी कामयाबी का संकेत हैं हथेली की ये रेखाएं, क्या आपके हाथ में भी हैं मौजूद?

4 days ago 2
Hast Rekha Shastra- India TV Hindi Image Source : FREEPIK हस्तरेखा शास्त्र

Hastrekha Shastra: हस्तरेखा शास्त्र में हथेली की रेखाओं के जरिये आपके व्यवहार, करियर, पारिवारिक जीवन और भूत-भविष्य की जानकारी मिलती है। हथेली में कई ऐसी रेखाएं मौजूद होती हैं जिनके प्रभाव से आपको जीवन में सफलता भी मिलती है। आज हम आपको ऐसी ही कुछ रेखाओं, चिह्नों और पर्वतों के बारे में बताएंगे जिनका हथेली में होना बेहद शुभ होता है। ये रेखाएं और चिह्न आपको तरक्की के मार्ग पर ले जाते हैं और जीवन की चुनौतियों को कम करते हैं। आइए विस्तार से जानते हैं इनके बारे में। 

हथेली में गजलक्ष्मी योग का बनना बेहद शुभ

अगर आपके हाथ में भाग्य रेखा मणिबंध से शुरू होकर शनि पर्वत तक जाती है,  सूर्य पर्वत लालिमा लिए हुए होता है और सूर्य रेखा कटी हुई नहीं होती है तो इस गजलक्ष्मी योग माना जाता है। जिन भी जातकों की हथेली पर यह रेखाएं होती हैं उनको कम मेहनत के बाद भी बड़ी सफलता प्राप्त हो सकती है। ऐसे लोगों को कारोबार में भी मुनाफा होता है और सरकारी क्षेत्रों में भी ये उपलब्धियां प्राप्ति करते हैं। 

हथेली में लक्ष्मी योग और इसका प्रभाव

अगर किसी व्यक्ति के हाथ में चंद्रमा, शुक्र, बुध और गुरु पर्वत स्पष्ट और उभरे हुए हैं तो इसे लक्ष्मी योग माना जाता है। नाम से ही जाहिर है कि, इस योग के बनने से धन-धान्य की व्यक्ति को प्राप्ति होती है। ऐसे लोग जीवन में खुशहाली पाते हैं, इनका पारिवारिक जीवन अच्छा होता है।  माता लक्ष्मी की भी इनको कृपा प्राप्त होती है। 

हथेली पर मौजूद ये चिह्न भी होते हैं बेहद शुभ 

  • आपके हाथ में रेखाओं के साथ ही कुछ विशेष प्रकार के चिह्न भी बनते हैं। इन चिह्न के बनने से भी आपको जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में कामयाबी हासिल होती है। आइए जानते हैं इन चिह्नों के बारे में। 
  • अगर किसी व्यक्ति की हथेली में चक्र, धनुष और रथ का चिह्न बनाता है, तो किस्मत का ऐसे लोगों को पूरा सहयोग प्राप्त होता है। ये लोग जिस भी कार्य को हाथ में लेते हैं उसे बेहद संजीदगी और कर्मठता के साथ पूरा करते हैं। 
  • वहीं अगर किसी के हाथ में तलवार, पहाड़ या हल का निशान बनता है तो ऊंचे पदों पर ऐसे लोग पहुंचते हैं। इनको सामाजिक स्तर पर भी खूब ख्याति प्राप्त होती है। 
  • हथेली में मछली या फिर मंदिर का निशान बनना आपको राजा की तरह जीवन व्यतीत करवा सकता है। इन दोनों ही चिह्नों को राजयोग जैसा फल देने वाला माना जाता है। ऐसे लोग अपने परिवार का नाम रौशन करते हैं। 
  • इसके साथ ही जिस व्यक्ति का हाथ जितना साफ-सुथरा और स्पष्ट रेखाओं वाला होता है, उसे भी जीवन में ज्यादा संघर्षों का सामना नहीं करना पड़ता और ऐसे लोग जीवन में कभी न कभी बड़ी कामयाबी अवश्य हासिल होती है। 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। इंडिया टीवी एक भी बात की सत्यता का प्रमाण नहीं देता है।) 

ये भी पढ़ें-

Aaj Ke Upay: आज मंगलवार और आर्द्रा नक्षत्र के संयोग में करें ये खास उपाय, बन जाएंगे सभी बिगड़े काम

Swapna Shastra: ये सपने होते हैं भाग्य को बदलने वाले, सोने की तरह चमक उठती है किस्मत

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article