नई दिल्ली (IIT Free Online Courses). आईआईटी कानपुर, आईआईटी खड़गपुर, आईआईटी बॉम्बे, आईआईटी रुड़की समेत विभिन्न आईआईटी में बीच-बीच में ऑनलाइन कोर्सेस लॉन्च किए जाते हैं. इन दिनों स्टूडेंट्स फुल टाइम जॉब या फुल टाइम डिग्री कोर्सेस के साथ इन ऑनलाइन कोर्सेस में दाखिला लेकर अपनी नॉलेज और स्किल्स को बूस्ट करते हैं. सबसे खास बात है कि इनमें से ज्यादातर कोर्सेस फ्री हैं यानी इनकी फीस के तौर पर 1 भी रुपया नहीं देना पड़ता है.
आईआईटी के इन फ्री ऑनलाइन कोर्स में एडमिशन लेकर अपने रिज्यूमे को बेहतर बनाया जा सकता है (IIT Free Online Courses with Certificate). आप अपने टाइम के हिसाब से उपलब्ध कोर्स की पढ़ाई करके सिलेबस पूरा कर सकते हैं. कुछ में एक छोटा सा टेस्ट पास करने के बाद सर्टिफिकेट दिया जाएगा. वहीं, कुछ में सिलेबस खत्म होने के साथ ही सर्टिफिकेट प्रदान कर दिया जाएगा. उस सर्टिफिकेट को फ्यूचर रेफरेंस के लिए डाउनलोड करके रख लें.
आईआईटी खड़गपुर (IIT Kharagpur): बेसिक्स ऑफ मेंटल हेल्थ एंड क्लिनिकल साइकिएट्री
आईआईटी खड़गपुर बेसिक्स ऑफ मेंटल हेल्थ एंड क्लिनिकल साइकिएट्री पर आधारित कोर्स ऑफर कर रही है (NOC: Basics of Mental Health & Clinical Psychiatry). इस कोर्स की शुरुआत 20 जनवरी 2025 से होगी. इस फ्री ऑनलाइन कोर्स को खत्म करने के लिए 14 मार्च 2025 तक का टाइम स्लॉट निर्धारित किया गया है (IIT Kharagpur Online Course). इस कोर्स में मेंटल हेल्थ और इससे जुड़ी बारीकियों की जानकारी दी जाएगी.
यह भी पढ़ें- परीक्षा की तैयारी में न करें ये 10 गलतियां, हो जाएंगे फेल, बर्बाद हो जाएगा साल
आईआईटी कानपुर (IIT Kanpur): बेसिक्स ऑफ मैकेनिकल इंजीनियरिंग
आईआईटी कानपुर बेसिक्स ऑफ मैकेनिकल इंजीनियरिंग पर कोर्स ऑफर करने जा रही है (IIT Online Course). इस कोर्स की ड्यूरेशन 20 जनवरी 2025 से 11 अप्रैल 2025 तक निर्धारित की गई है (IIT Kanpur Basics of Mechanical Engineering Course). यह 12 हफ्तों का शॉर्ट टर्म कोर्स है (Short Term Courses successful IIT). इस कोर्स के दौरान स्टूडेंट्स को मैकेनिकल इंजीनियरिंग के बेसिक्स को समझने का खास मौका मिलता है.
आईआईटी बॉम्बे (IIT Bombay): बेसिक्स ऑफ इनऑर्गेनिक केमिस्ट्री
इनऑर्गेनिक केमिस्ट्री के बेसिक्स पढ़ने के इच्छुक स्टूडेंट्स आईआईटी बॉम्बे के शॉर्ट टर्म कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं (IIT Bombay Basics of Inorganic Chemistry). आईआईटी बॉम्बे ने इनऑर्गेनिक केमिस्ट्री का एक बेसिक कोर्स तैयार किया गया है. इसमें भी ऑनलाइन मोड में पढ़ाई करवाई जाएगी. आईआईटी बॉम्बे का यह कोर्स 20 जनवरी 2025 से 14 फरवरी 2025 तक चलेगा. इस कोर्स में एडमिशन लेकर इनऑर्गेनिक केमिस्ट्री के बेसिक्स पर पकड़ मजबूत कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- एक गलती और होंगे फेल, IIM में चाहिए एडमिशन तो नोट करें CAT गाइडलाइन
आईआईटी मद्रास (IIT Madras): एआई मार्केटिंग
इन दिनों विभिन्न क्षेत्रों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence) की बहार देखी जा रही है). लोग अपने छोटे-बड़े कामों के लिए एआई पर निर्भर होने लगे हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए आईआईटी मद्रास एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित शॉर्ट टर्म कोर्स लॉन्च कर रहा है (IIT Madras AI Marketing Course). यह कोर्स 20 जनवरी 2025 से शुरू होगा. आईआईटी मद्रास का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इन मार्केटिंग कोर्स 12 हफ्तों के लिए डिजाइन किया गया है.
Tags: IIT Bombay, Iit kanpur, IIT Kharagpur, IIT Madras
FIRST PUBLISHED :
November 23, 2024, 08:38 IST