/
/
/
4 कारण...टीम इंडिया ने 1 दिन में कैसे पलट दिया पर्थ टेस्ट का पासा, ऑस्ट्रेलिया पर कसा शिकंजा
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट मैच में महज एक दिन के भीतर मामला पलट दिया है. खेल के पहले दिन जो टीम 150 रन पर ऑलआउट होने के बाद बैकफुट पर नजर आ रही थी उसने 200 रन के करीब बढ़त बनाकर मैच पर किसंजा कस लिया. टीम इंडिया ने एक दिन में आखिर कैसे पर्थ टेस्ट मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली. 24 घंट में मैच का पासा पलटने के पीछे 3 अहम कारण नजर आते हैं.
गेंदबाजों का पलटवार
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय टीम की शुरुआत जैसी हुई उससे हर तरफ आलोचना करने वाले खड़े हो गए लेकिन महज 24 घंटे के भीतर ही टीम इंडिया ने सबका मुंह बंद कर दिया. पर्थ टेस्ट के पहले दिन कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी. बल्लेबाजों ने धोखा दिया और पहली पारी 150 रन पर सिमट गई. यहां से बुमराह ने कमान अपने हाथ में ली और ऑस्ट्रेलिया के टॉप आर्डर पर वार कर उसे पवेलियन भेजा. नतीजा दूसरे दिन के पहले सेशन में कंगारू टीम 104 रन पर ऑलआउट हुई और भारत को 46 रन की बढ़त मिली. जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट झटके जबकि हर्षित राणा ने 3 बल्लेबाजों को आउट किया. दो विकेट मोहम्मद सिराज ने अपने नाम किए.
गलतियों में सुधार
पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में जब भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाजी करने उतरे तो दोनों ने वो गलती नहीं दोहराई जिसकी वजह से पहली पारी में आउट हुए थे. खास करके यशस्वी जायसवाल जिसकी तारीफ कमेंट्री कर रहे सुनील गावस्कर, रवि शास्त्री समेत तमाम भारतीय दिग्गजों ने की. सब ने एक ही बात बताई की इस युवा ने महज एक दिन में कैसे अपने खेल में सुधार कर लिया. जिस शॉट को खेलते हुए पहली पारी में आउट हुए उसको बिल्कुल भी नहीं खेला. शॉट ना खेलने का सोचना और मन पर काबू करना इस उम्र में बहुत बड़ी बात है.
जम गई ओपनिंग जोड़ी
भारतीय टीम ने पर्थ टेस्ट को अपनी तरफ मोड़ा जिसकी सबसे बड़ी वजह दूसरी पारी में ओपनिंग जोड़ी का साझेदारी है. ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 104 रन पर ढेर करने के बाद अगर केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल की ओपनिंग जोड़ी नहीं जमती तो ऑस्ट्रेलिया मैच में पकड़ बना लेता. दोनों ओपनर ने बिना कोई विकेट गंवाए जिस दिलेरी से मेजबान टीम के गेंदबाजों का सामना किया उसी वजह से टीम इंडिया ने मैच पर शिकंजा कसा.
पिच में दूसरे दिन आया बदलाव
पहले दिन के खेल में जब भारतीय टीम बल्लेबाज करने उतरी तो पिच पूरी तरह से नया था. मैच शुरू होने से पहले उसे कवर करके रखा गया था जिसकी वजह से काफी नमी थी. तेज गेंदबाजों को सुबह नमी के साथ मौसम का फायदा मिला और धड़ाधड़ विकेट चटकाया. दूसरे दिन भारतीय टीम दूसरे सेशन में बल्लेबाजी करने उतरी जब धूप पिच पर लग चुकी थी. सुबह ऑस्ट्रेलिया ने हेवी रोलर लिया था जिसकी वजह से भी पिच की नमी पूरी तरह से खत्म हो गई.
Tags: Border Gavaskar Trophy, India vs Australia, KL Rahul, Yashasvi Jaiswal
FIRST PUBLISHED :
November 23, 2024, 16:47 IST