India vs Australia LIVE Score बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में हुई है. भारतीय टीम पर्थ टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी और महज 150 रन पर ढेर हो गई. इसके बाद कप्तान जसप्रीत बुमराह की घातक गेंदबाजी के आगे कंगारू बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए. भारत ने महज 67 रन के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया के 7 विकेट गिरा दिए. पहले दिन का खेल खत्म होने के वक्त मेजबान टीम भारत से 83 रन पीछे थी.
पर्थ टेस्ट के पहले दिन भारत के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी. ऑस्ट्रेलिया की घातक गेंदबाजी के आगे टीम इंडिया के बल्लेबाज लाचार नजर आए. यशस्वी जायसवाल और देवदत्त पडिक्कल बिना खाता खोले वापस लौटे तो विराट कोहली सिर्फ 5 रन बना पाए. डटकर बल्लेबाजी कर रहे केएल राहुल को अंपायर के विवादित फैसला का शिकार होना पड़ा. डेब्यू कर रहे नीतीश कुमार रेड्डी ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए जबकि ऋषभ पंत ने 37 रन की पारी खेल भारत के स्कोर को 150 रन तक पहुंचाया.
ऑस्ट्रेलिया पर कहर बनकर टूटे गेंदबाज
भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को उसके घर पर घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए 59 रन पर टीम के 7 विकेट गिर चुके थे. भारतीय टीम के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने 4 विकेट झटके जबकि मोहम्मद सिराज ने 2 कंगारू बल्लेबाजों को आउट किया. डेब्यू कर रहे हर्षित राणा ने 1 विकेट अपने नाम किया.