भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शानदार शुरुआत की है। सीरीज का पहला ही मैच जीतकर जहां भारत के हौसले बुलंद हैं, वहीं ऑस्ट्रेलिया इस वक्त बैकफुट पर नजर आ रही है। अमूमन टीमें अपने विनिंग कॉबिनेशन से छेड़छाड़ नहीं करती हैं, लेकिन भारतीय टीम को पहले के बाद दूसरे मैच की प्लेइंग इलेवन में बदलाव करना ही होगा। ऐसा संभव नहीं है कि वही टीम फिर से खेले। बड़ी बात तो यही है कि कप्तान भी बदल जाएगा। लेकिन एक और खिलाड़ी है, जिसे दूसरे मैच की प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जा सकता है। हम बात कर रहे हैं ध्रुव जुरेल की। जिन्हें पहले मैच में मौका तो मिला, लेकिन वे उस पूरी तरह से भुना नहीं पाए।
रोहित शर्मा की बतौर कप्तान होगी दूसरे मुकाबले में वापसी
पहले टेस्ट मैच में जहां भारतीय टीम की कमान जसप्रीत बुमराह के हाथ में थी, वहीं अब दूसरे मुकाबले में फिर से रोहित शर्मा कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। यानी उनके आने से एक खिलाड़ी को बाहर जाना होगा। वे शायद देवदत्त पडिक्कल हो सकते हैं, वैसे भी देवदत्त को केवल एक ही मैच के लिए टीम में शामिल किया गया था। उसके बाद से लेकर अब तक बीसीसीआई ने इस बारे में कुछ भी अपडेट नहीं दिया है। खबर है कि वापसी तो शुभमन गिल की भी हो रही है, जो पहले टेस्ट में चोटिल होने के कारण बाहर थे।
शुभमन गिल की भी दूसरे मुकाबले में वापसी संभव
बीसीसीआई ने शुभमन गिल के कुछ वीडियो भी डाले हैं, जो बता रहे हैं कि शुभमन गिल अब फिट हैं और बल्लेबाजी की प्रैक्टिस कर रहे हैं। यानी अब वे प्लेइंग इलेवन में आएंगे तो एक और खिलाड़ी बाहर जाएगा। वे दूसरे खिलाड़ी ध्रुव जुरेल हो सकते हैं। ध्रुव जुरेल ने जहां पहली पारी में 11 रन बनाए थे, वहीं दूसरी पारी में तो केवल एक ही रन बना सके। हालांकि इससे पहले जब भारत की ए टीम ऑस्ट्रेलिया की ए टीम के खिलाफ खेल रही थी, तब उन्होंने प्रभावित किया था।
ध्रुव जुरेल ने प्रैक्टिस मैच में दिखाया था जलवा
ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ ध्रुव जुरेल ने पहली पारी में 80 और दूसरी में 68 रनों की शानदार पारी खेली थी। यही वजह रही कि टीम में ऋषभ पंत और केएल राहुल के होते हुए भी तीसरे विकेट कीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को मौका मिला। लेकिन वे इसे दोनों हाथों से लपक नहीं पाए। अब संभावना है कि शुभमन गिल तीन नंबर पर आएंगे और केएल राहुल अपनी पुरानी जगह यानी छठे स्थान पर खेल सकते हैं। ऐसे में ध्रुव का बाहर जाना करीब करीब पक्का है। हालांकि इससे पहले अभी एक पिंक बॉल टेस्ट है, उसमें कौन सा खिलाड़ी कैसा खेल दिखाता है, इस पर नजर रखना भी जरूरी होगा।
यह भी पढ़ें
टेम्बा बावुमा ने कमाल कर दिया, शॉन पोलॉक और हाशिम अमला की लिस्ट में लिखवाया नाम
हार्दिक पांड्या हैं या तूफान एक्सप्रेस, एक ही ओवर में फिर ठोक दिए इतने रन