भारत और पाकिस्तान के बीच ACC मेन्स अंडर-19 एशिया कप का मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। दोनों टीमों इस मैच के जरिए टूर्नामेंट में अपने अभियान का आगाज कर रही हैं। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पाकिस्तान की ओर से शाहजेब खान और उस्मान खान ने पारी का शानदार आगाज किया। दोनों ने सधे हुए अंदाज में पारी का आगाज किया लेकिन 10 ओवर के बाद रनों की गति को बढ़ा दिया। 20 ओवर तक पाकिस्तान ने बिना कोई विकेट खोए 87 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए थे। इसके बाद शाहजेब खान ने 23वें ओवर में अपना अर्धशतक पूरा किया और इसके साथ ही पाकिस्तान के 100 रन भी पूरे हो गए।
पाकिस्तान की सलामी जोड़ी ने 26 ओवर में 116 रन की साझेदारी की और इस तरह पाकिस्तान की जूनियर टीम ने भारतीय अंडर-19 टीम के खिलाफ नया कीर्तिमान रच दिया। दरअसल, शाहजेब खान और उस्मान खान ने जैसे ही 110 रनों की साझेदारी पूरी की तो भारत के खिलाफ ओपनिंग साझेदारी का नया रिकॉर्ड बना दिया। इससे पहले भारतीय अंडर-19 के खिलाफ पाकिस्तान का रिकॉर्ड 109 रन था जो साल 2014 में इमाम-उल-हक और समी असलम ने मिलकर बनाया था।
सलामी जोड़ी ने रचा कीर्तिमान
पाकिस्तान को शाहजेब के रुप में पहला झटका 160 रन के स्कोर पर लगा। इस तरह पाकिस्तान की इस सलामी जोड़ी के नाम अंडर-19 क्रिकेट में पहले विकेट के लिए तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड दर्ज हो गया। ये सलामी जोड़ी बाबर आजम और समी असलम की दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड तोड़ने से सिर्फ 4 रन दूर रह गए। पाकिस्तान की अंडर-19 क्रिकेट में सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी का रिकॉर्ड इमाम-उल-हक और समी असलम के नाम है। दोनों ने 2014 में श्रीलंका के खिलाफ 177 रनों की साझेदारी की थी जबकि दूसरे पायदान पर बाबर आजम और समी असलम ने 163 रनों की साझेदारी की थी।
भारत के खिलाफ पाकिस्तान की सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप (अंडर-19)
- 160 रन- शाहजेब खान और उस्मान खान
- 109 रन- इमाम उल हक और समी असलम
- 39 रन- मोहम्मद उमैर और समी असलम