Last Updated:February 12, 2025, 18:35 IST
Rakhi Sawant Reacts On 'India's Got Latent': शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' मामले में राखी सावंत का भी नाम आया है. महाराष्ट्र साइबर सेल द्वारा पूछताछ के लिए उन्हें भी समन भेजा गया है.
![India's Got Latent पर पहली बार आया राखी सावंत का रिएक्शन India's Got Latent पर पहली बार आया राखी सावंत का रिएक्शन](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/Rakhi-Sawant-2025-02-a0c20b1ba4476b3718a631cc7b1ba102.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
महाराष्ट्र साइबर सेल द्वारा राखी सावंत को भी समन भेजा गया है.
नई दिल्ली (प्रीति सोमपुरा). ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के होस्ट, जज और गेस्ट सभी की मुश्किलें अब बढ़ चुकी है. हाल ही में शो पर रणवीर अल्हाबादिया ने माता-पिता पर आपत्तिजनक बयान दिया था, जिसके बाद से देशभर में हंगामा मचा हुआ है. इस मामले में पुलिस अब तक 6 से ज्यादा लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है.
रणवीर अल्हाबादिया के साथ उस दिन शो में आशीष चंचलानी और अपूर्वा मखीजा भी थे. खबर है कि मुंबई पुलिस ने दोनों के बयान दर्ज कर चुकी है. बता दें, महाराष्ट्र साइबर सेल द्वारा चल रहे ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ विवाद के सिलसिले में पूछताछ के लिए उर्फी जावेद, राखी सावंत, दीपक कलाल, दिलीन नायर उर्फ रफ्तार और तन्मय भट्ट को समन भेजा गया है.
अब राखी सावंत ने पहली बार इस मामले में अपना रिएक्शन दिया है. उन्होंने कि रणवीर अल्हाबादिया ने माफी मांग ली है, अब क्या उसकी जान ले लेंगे. लोग क्या चाहते है कि वह अपनी जान दे दे. रणवीर के मां-बाप डर के मारे घर से नहीं निकल रहे. मैं समय को जानती हूं. इस शो में जाने के लिए मुझे पैसे दिए गए थे, मैं फ्री में नहीं गई थी.
राखी ने आगे कहा, ‘यहां तक कि जो ऑडियंस है वह भी पैसे देकर आती है, जो लोग शो में आए थे उनके खिलाफ भी करवाई हो. मैं नहीं डरती… पुलिस मुझे समन भेजे मैं जवाब दूंगी. मैंने जो शो किया था उसकी शूटिंग दिल्ली में हुई थी. इस शो में कुछ लोगों ने मेरे पर आरोप लगाया था कि मैं नशीली दवाई लेकर शो में आई हूं. मैंने उनका मुंह तोड़ जवाब दिया था. मुझे इस शो पर कोई आपत्ति नहीं है. इससे ज्यादा खतरनाक तो हमारी सड़कों पर लड़कियों के साथ होता है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 12, 2025, 18:35 IST