इंदौर: शादी विवाह वाले सीजन में इन दिनों सोने के भाव में उठापटक जारी है. ऐसे में आप शादी के लिए सोना खरीदना चाहते हैं तो पहले यहां पर सोने के भाव जान लीजिए. इंदौर में 30 नवंबर शनिवार को 22 कैरेट वाला सोना 71900 और 24 कैरेट वाला सोना 78700 है. वहीं चांदी 91000 चल रही है. ये सभी दाम GST सहित है.
उधर सोने का भाव राजधानी भोपाल में शनिवार को सोने की कीमत में उछाल देखने को मिला है. 22 कैरेट सोने की कीमत 72,400 रुपये प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट सोने की कीमत 76,020 रुपये प्रति 10 ग्राम है. चांदी की बात करें तो आज भोपाल में चांदी के भाव में उछाल देखने को मिला. बैंकबाजार डॉट कॉम के मुताबिक शनिवार को 1,00,000 रुपये पर बिकेगी.
एक्सपर्ट का मानना है कि सोना एक रेन्ज में कारोबार कर रहा है. थोड़ा उछाल आने के बाद इसमें गिरावट आती है हालांकि, ज्यादातर कमोडिटी एक्सपर्ट का मानना है कि साल 2025 में सोने के भाव में तेजी रहेगी और 10 ग्राम गोल्ड का रेट 90,000 रुपये तक जा सकता है. यानी, साल 2025 में भी सोना अच्छा रिटर्न देगा. 30 नवंबर को दिल्ली में 22 कैरेट 71760 रुपए और 24 कैरेट 78260 है, नोएडा में 22 कैरेट 71760 रुपए तो 24 कैरेट 78260 है. कोलकाता, मुंबई और गाजियाबाद में भी यही भाव है. मुंबई और कोलकाता में 22 कैरेट 71600 और 24 कैरेट 78110 है.
हॉलमार्क देखकर ही गहने खरीदें
आप सोने के गहने खरीद रहे हैं तो कभी भी क्वालिटी से समझौता न करें. हॉलमार्क देखकर ही गहने खरीदें, क्योंकि यही सोने की सरकारी गारंटी है. आपको बता दें कि भारत में ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) हॉलमार्क का निर्धारण करता है. हर कैरेट के हॉलमार्क अंक अलग-अलग होते हैं, जिसे ध्यान से देखकर और समझकर ही सोना खरीदें. जानकारी के मुताबिक सोने-चांदी की दरें सांकेतिक हैं और इसमें जीएसटी, टीसीएस और मेकिंग चार्ज जैसे अन्य शुल्क शामिल नहीं हैं. सटीक दरों के लिए अपने स्थानीय जौहरी या ज्वैलर्स शॉप से संपर्क करें.
Tags: Indore news
FIRST PUBLISHED :
November 30, 2024, 09:14 IST