रमाकांत दुबे, भोपाल. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से चौंकाने वाली खबर है. भोपाल पुलिस ने अंतरराज्यीय शातिर गिरोह के 7 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. बिहार के ये आरोपी फर्जी दस्तावेजों के जरिये बैंक खाते खुलवाकर पूरे देश में बेचते थे. इन आरोपियों में एक महिला भी है. ये अंतरराज्यीय गिरोह अभी तक 1800 फर्जी बैंक खाते बेच चुका है. पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने बैंक खाते खोलने के लिए उन आधार कार्डों का इस्तेमाल किया, जो कभी अपनी सही पते पर नहीं पहुंचे थे. आरोपी एक बैंक खाता खुलवाने के एवज में दस हजार रुपये लेते थे. यानी कि, अभी तक आरोपी 2 करोड़ रुपये से ज्यादा रकम वसूल कर चुके हैं.
पुलिस के मुताबिक, इस गिरोह का मास्टर माइंड शशिकातं कुमार है. यह शख्स बिहार के नालंदा का रहने वाला है. इसने 12वीं तक पढ़ाई की है. यह लोगों के फर्जी पैन कार्ड बनाता था. शशिकांत ही वह शख्स है, जो झारखंड से डाटा लाता था. उसके बाद ये पता करता था कि किस आधार कार्ड से पैन कार्ड नहीं बना है. जिस आधार का पैन कार्ड नहीं होता था, उसके लिए वह ऑफलाइन आवेदन करता था. इसके बाद वह इन कागजात के आधार पर सिम लेता था और फिर बैंक खाते खुलवाता था. जो भी सदस्य बैंक खाता खुलवाता, उसे उसके लिए दो हजार रुपये कमीशन मिलता था.
किराये के फ्लैट में गोरखधंधा
पुलिस ने बताया कि इस गिरोह ने करीब एक महीने पहले ही राजधानी भोपाल में फ्लैट किराए पर लिया था. आरोपियों ने फ्लैट मालिक को यह कहकर झांसे में लिया कि वे सभी कपड़े की दुकान पर काम करते हैं. जबकि, फ्लैट के कमरों में फर्जी दस्तावेज तैयार किए जाते थे. पुलिस ने छापे में 20 मोबाइल, प्रिंटर, सैकड़ों एटीएम और आधार कार्ड बरामद किए. पकड़े गए आरोपियों में साधना, अंकित कुमार, कौशल माली, रोशन कुमार, रंजन कुमार, मोहम्मद टीटू शामिल हैं.
Tags: Bhopal news, Mp news
FIRST PUBLISHED :
November 18, 2024, 13:54 IST