दुनिया की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली क्रिकेट लीग है आईपीएल। इस लीग में खेलने की तमन्ना हर प्लेयर की होती है। यहां खेलकर कई स्टार प्लेयर्स ने अपने करियर बनाया है। आईपीएल युवा प्लेयर्स को प्रतिभा दिखाने का एक बेहतरीन मंच प्रदान करता है, जिससे वह करियर में आगे बढ़ सके। आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को आयोजित होगा। जिस पर देश और दुनिया की निगाहें टिकी हुई हैं।
कुल 577 प्लेयर्स आईपीएल ऑक्शन के लिए हुए सेलेक्ट
इस बार आईपीएल ऑक्शन के लिए 574 प्लेयर्स को शॉर्ट लिस्ट किया गया है, जिसमें तीन प्लेयर्स और जोड़े गए हैं। इस तह से 577 कुल खिलाड़ी नीलामी में होंगे। इनमें से 367 भारतीय और 210 विदेशी प्लेयर्स हैं। सभी 10 फ्रेंचाइजी कुल मिलाकर 210 प्लेयर्स की खरीद सकती हैं। विदेशी प्लेयर्स के लिए इस बार सिर्फ 70 स्लॉट ही बचे हुए हैं। सभी टीमें अपने स्क्वाड में ज्यादा से ज्यादा 25 प्लेयर्स और कम से कम 18 प्लेयर्स रख सकती है।
सबसे पहले मार्की प्लेयर्स पर लगेगी बोली
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे शुरू होगा। सबसे पहले मार्की प्लेयर्स पर बोली लगाई जाएगी। इस बार 12 मार्की खिलाड़ी हैं। इनमें ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, जोस बटलर, अर्शदीप सिंह, कैगिसो रबाडा, मिचेल स्टार्क, केएल राहुल, युजवेंद्र चहल, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मिलर, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज जैसे प्लेयर्स शामिल हैं।
स्टार स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं लाइव मुकाबला
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन को आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। वहीं इस मेगा ऑक्शन की लाइव स्ट्रीमिंग को आप जियो सिनेमा ऐप पर देख सकते हैं। IPL रिटेंशन में सभी टीमों ने कुल 46 प्लेयर्स को रिटेन किया है। वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के पास कोई भी RTM करने का मौका नहीं होगा, क्योंकि इन टीमों 6-6 प्लेयर्स रिटेन कर लिए हैं। दूसरी तरफ पंजाब किंग्स के पास सबसे ज्यादा 4 आरटीएम करने का चांस है। उसने दो ही प्लेयर्स को रिटेन किया था। टीम के पास 110.5 करोड़ रुपये बचे हुए हैं। सबसे कम 41 करोड़ रुपये राजस्थान रॉयल्स के पास बचे हुए हैं।