Jabalpur News: जालसाज ने किया पीजी में एडमिशन का प्रॉमिस, इस तरह डॉ. से ठगे 54 लाख रुपये
जबलपुर. मध्य प्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर में ठगी का नया मामला सामने आया है. जालसाजों ने मेडिकल कॉलेज में एडमिशन दिलाने के नाम पर एक डॉक्टर से 54 लाख रुपए की ठगी की है. करीब एक साल पहले हुई ठगी के बाद जब पीड़िता को पैसे वापस नहीं मिले तो उन्होंने थाने पहुंचकर जालसाजों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. पीड़ित डॉक्टर ने इस बात की शिकायत जबलपुर के गोरखपुर थाने में की है. जबलपुर के हाथीताल क्षेत्र में रहने वाली डॉक्टर अर्चना शर्मा के बेटे सिद्धार्थ शर्मा ने एमबीबीएस के बाद पीजी की तैयारी शुरू कर दी.
उन्होंने साल 2023 में नीट पीजी की परीक्षा क्वालीफाई भी की थी. इसी दौरान उनके पास सोनू बंसल नाम के युवक का फोन आया. उसने खुद को मुंबई की काउंसलिंग कंपनी पेसिफिक एजुकेशन का कर्मचारी बताया. उसने देश के किसी भी कॉलेज में पीजी कोर्स में एडमिशन कराने का दावा किया. बातचीत के दौरान फोन करने वाले शख्स ने देहरादून के निजी मेडिकल कॉलेज में एडमिशन कराने की बात कही. इसके बाद आरोपी ने डॉक्टर को झांसे में लेकर 6 महीने तक उलझाए रखा. उसने प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो जाने का दावा करते हुए जल्द ही एडमिशन लेटर भेजने की बात कही. आरोपी सोनू ने डॉ. शर्मा को देहरादून के निजी मेडिकल कॉलेज में प्रवेश के नाम पर 26 लाख रुपये की सालाना फीस बताई और एडमिशन फीस के नाम पर 99 हजार रुपये और सभी डाक्यूमेंट्स भी मांगे.
जांच में जुटी पुलिस
उसके बाद फिर आरोपी ने 8 अक्टूबर 2023 से 1 दिसंबर 2023 तक डॉक्टर शर्मा से फीस के नाम पर अपने खाते में 48 लाख रुपये और अपने एक सहयोगी के खाते में 6 लाख रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर करा लिए. इस दौरान डॉक्टर शर्मा की आरोपियों से आखिरी बार अप्रैल महीने में बात हुई थी. जब एडमिशन नहीं हुआ तो डॉ. शर्मा ने आरोपियों पर पैसे वापस करने का दबाव बनाया. आरोपी पहले तो पैसे वापस करने में आनाकानी करते रहे और फिर मोबाइल फोन बंद कर लिया. अब डॉक्टर शर्मा ने इस पूरे मामले की शिकायत गोरखपुर थाने में की है. पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है.
Tags: Jabalpur news, Mp news
FIRST PUBLISHED :
November 18, 2024, 18:23 IST