झारखंड और महाराष्ट्र में एनडीए की सरकार बन रही है : विजय सिन्हा
बिहार के डिप्टी सीएम ने कहा कि झारखंड और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के परिणाम 23 नवंबर को आ रहे हैं. लेकिन, लोकतंत्र में जनता मालिक है. जिसे जनता का आशीर्वाद मिलेगा. वह नतीजों में सामने आ जाएगा. मैं समझता हूं कि झारखंड में एनडीए और महाराष्ट्र में महायुति की सरकार बन रही है.
झामुमो ने मतगणना केंद्रों के पास इंटरनेट सेवा निलंबित करने की मांग की
झारखंड में सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने शुक्रवार रात निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर मतगणना केंद्रों के दो किलोमीटर के दायरे में इंटरनेट सेवाएं निलंबित करने की मांग की. झामुमो ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर अन्य राज्यों के इलेक्ट्रॉनिक विशेषज्ञों को यहां तैनात किए जाने का आरोप लगाया है. झामुमो ने मतगणना केंद्रों के पास इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने की भी मांग की.
झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना शनिवार को राज्य में 24 केंद्रों पर होगी. झामुमो प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने निर्वाचन आयोग को लिखे पत्र में दावा किया, ‘‘हमें विश्वसनीय सूत्रों से पता चला है कि भाजपा ने मतगणना केंद्रों के बाहर अन्य राज्यों से बुलाये गए इलेक्ट्रॉनिक विशेषज्ञों को तैनात किया है. यह एक गंभीर मामला है.’’