अंबेडकर नगर: उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों के लिए मंगलवार को मतदान संपन्न हो गया. कटेहरी विधानसभा में लगभग 56 फ़ीसदी मतदान भी हुआ. यहां से सपा से लालजी वर्मा की पत्नी शोभावती वर्मा उम्मीदवार थीं तो भाजपा से धर्मराज निषाद चुनावी मैदान में थे. अब आज इस सीट के नतीजे थोड़ी ही देर में आ जाएंगे. वोटों की गिनती शुरू है.
कटेहरी विधानसभा में करीब चार लाख वोटर हैं. यहां से लालजी वर्मा के सांसद बनने के बाद ये सीट खाली हुई थी. हालांकि, इस बार यहां परिवारवाद का मुद्दा चुनाव में जोर पकड़ रहा था. भाजपा और सपा के बड़े नेताओं ने इसे प्रतिष्ठा से जोड़ लिया था. लगातार नेता यहां पर कैंप कर रहे थे. यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में अम्बेडकरनगर जिले की कटेहरी विधानसभा सीट पर लालजी वर्मा ने जीत दर्ज की थी. उन्होंने निर्बल भारतीय शोषित हमारा आम दल के अवधेश कुमार को हराया था. लालजी वर्मा ने दोबारा इस सीट पर जीत दर्ज की थी.