खंडवा. खंडवा में लंपी वायरस का अलर्ट जारी किया गया है. अब गायों को टीके लगाए जाएंगे. हर ब्लॉक में अलग-अलग समय पर यह टीकाकरण किया जाएगा, जिसके लिए टीमें बनाई गई हैं. दो साल पहले इस लंपी वायरस के कारण हजारों पशुओं की मौत हुई थी, जिससे किसान अब भी डरे हुए हैं. जानकारी के अनुसार, 2 लाख टीके खंडवा पहुंच चुके हैं.
मध्य प्रदेश और राजस्थान समेत कई राज्यों में इन दिनों लंपी वायरस से गायों की मौत हो रही है. ऐसे में पशुपालन विभाग अलर्ट मोड पर है. संक्रमित गायों को अन्य पशुओं से अलग रखने और उनके आवागमन पर रोक लगाने का निर्देश दिया गया है. देशभर में अब तक इस वायरस से 60 हजार से ज्यादा गायों की मौत हो चुकी है, जिससे पशुपालकों का व्यवसाय बुरी तरह प्रभावित हुआ है.
1.50 लाख पशुओं का टीकाकरण हो चुका
डॉक्टर हेमंत शर्मा ने जानकारी दी कि खंडवा में गोवंशीय पशुओं की कुल संख्या लगभग साढ़े तीन लाख है. इनमें से 1.50 लाख पशुओं का पहले ही टीकाकरण किया जा चुका है. 2 लाख पशुओं के लिए वैक्सीन उपलब्ध कराई गई है. ब्लॉक स्तर पर टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है. हर गांव में टीकाकरण की तारीख तय की जाएगी.
पशुपालकों से अपील
पशुपालकों से अपील है कि वे अपने नजदीकी पशु चिकित्सालय या संबंधित संस्था से संपर्क करें और अपने गांव की निर्धारित तारीख पर अपने पशुओं का फ्री टीकाकरण कराएं. इससे लंपी वायरस का खतरा काफी हद तक कम होगा.
Tags: Khandwa news, Local18, Mp news
FIRST PUBLISHED :
November 23, 2024, 13:16 IST