Yogi Adityanath News: थोड़ी देर में साफ हो जाएगा महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश उपचुनाव में किस फैक्टर के कारण कौन सी पार्टी जीत रही है. पर इस बार चुनाव पर सबसे ज्यादा फोकस योगी आदित्यनाथ और उनके भाषणों पर ज्यादा रहा है. उनके नारे का विरोध खुद उनके भाजपा और सहयोगी दल के नेताओं ने भी किया है.
- News18 हिंदी
- | November 23, 2024, 08:29 IST
नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव 2024 में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को सबसे ज्यादा नुकसान उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में हुआ. इसकी वजह से बीजेपी लोकसभा के जादूई आंकड़े से दूर रह गई हालांकि उसने सरकार बनाई लेकिन अपने सहयोगी दलों की मदद से. बीजेपी की लोकसभा चुनाव में हार की सबसे बड़ी वजह उनके कोर वोटर की दूरी और दूसरी बड़ी वजह उनके पड़ने वाले वोट इंडिया गठबंधन को जाना रहा. यही वजह है कि हरियाणा चुनाव से बीजेपी का फोकस अपने वोटर्स को दोबारा से एकजुट करना है जो 2014 और फिर 2019 के लोकसभा चुनाव में साथ था. हरियाणा में जिस वजह से बीजेपी की सत्ता में दोबारा से वापसी हुई उसी फॉर्मूले और नेता पर बीजेपी ने सबसे ज्यादा फोकस किया. महाराष्ट्र में दोबारा वापसी और उत्तर प्रदेश चुनाव में खोई जमीन पाने के लिए बीजेपी ने सबसे ज्यादा फोकस योगी आदित्यनाथ पर किया. इसके साथ उनके बटेंगे तो कटेंगे के नारे का भी खूब इस्तेमाल दोनों चुनाव में किया. ये नारा हरियाणा की तरह महाराष्ट्र में काम किया और उत्तर प्रदेश में भी प्रभावी रहा इसका पता तो थोड़ी देर में लग ही जाएगा. पोस्टल बैलेट पेपर्स की गिनती शुरू हो गई है.
महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों और उत्तर प्रदेश की 9 सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजों से साफ हो जाएगा कि भविष्य में बीजेपी की राजनीति में फोकस क्या होगा? क्योंकि हरियाणा चुनाव नतीजों के बाद पार्टी के अंदर योगी आदित्यनाथ की पॉपुलैरिटी बढ़ी है और अगर यह महाराष्ट्र चुनाव के साथ उत्तर प्रदेश उपचुनाव के नतीजे पार्टी के फेवर में जाते हैं तो इससे कहीं न कहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का कद जरूर बढ़ेगा. अब सबकी नजर इस पर है महाराष्ट्र में योगी आदित्यनाथ की 11 रैलियों का असर कितना रहा है. 8 बजे से महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश के उपचुनाव के पोस्टल बैलेट के नतीजे आएंगे और ईवीएम की काउंटिंग 9 बजे के बाद शुरू होगी. 12 बजे तक चुनावी नतीजों की तस्वीर साफ हो जाएगी.
November 23, 2024, 08:17 (IST)
Yogi Adityanath LIVE News: महाराष्ट्र के शुरुआती रुझानों में योगी फैक्टर दिख रहा है
महाराष्ट्र के शुरुआती रुझानों में बीजेपी गठबंधन 10 सीटों पर आगे है. वहीं उद्धव ठाकरे, पवार का गठबंधन 6 सीटों पर आगे हैं. दो पर अन्य आगे चल रहे हैं.
November 23, 2024, 08:07 (IST)
Yogi Adityanath LIVE News: योगी आदित्यनाथ का जादू चला या नहीं, थोड़ी देर में साफ हो जाएगा क्योंकि पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू हो गई
उत्तर प्रदेश उपचुनाव के लिए पोस्टल बैलट की गिनती शुरू हो गई है. महाराष्ट्र और झारखंड चुनाव के पोस्टल बैलेट की गिनती भी शुरू हो गई है.
November 23, 2024, 08:05 (IST)
Yogi Adityanath LIVE News: योगी आदित्यनाथ के बयानों का विरोध करने वाले उद्धव ठाकरे के सीएम बनने वाले होर्डिंग लगे
महाराष्ट्र में रुझान आने शुरू भी नहीं हुए हैं और मुख्यमंत्री बनने की होड़ शुरू हो गई है. उद्धव ठाकरे के घर के सामने उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री वाले होर्डिंग लग गई हैं. आपको बता दें कि उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र चुनाव प्रचार के दौरान योगी आदित्यनाथ के कंटेंगे तो बटेंगे के नारे का विरोध किया था.
November 23, 2024, 07:55 (IST)
BJP News LIVE: महाराष्ट्र में कांग्रेस पूरी तरह से तैयार दिख रही है इसलिए अशोक गहलोत मुंबई पहुंच गए हैं
महाराष्ट्र में कांग्रेस के सीनियर आब्जर्वर अशोक गहलोत मुंबई पहुंच गए हैं. केंद्रीय नेतृत्व और स्थानीय नेतृत्व के बीच बातचीत का जरिया बनाने के अलावा वो महा विकास आघाड़ी के नेताओं से भी बात करेंगे. जरूरत के मुताबिक इन नेताओं की बात राहुल गांधी/खरगे से भी करवाएंगे.
November 23, 2024, 07:53 (IST)
BJP News LIVE: बीजेपी मुख्यालय में जलेबी बनना शुरू हो गई हैं
भाजपा अपनी जीत को लेकर ज्यादा ही आश्वस्त है इसलिए दिल्ली के बीजेपी मुख्यालय में जलेबी छानने का काम शुरू कर दिया है. अब देखना होगा कि इस जलेबी का स्वाद बीजेपी वाले चखेंगे या विपक्ष वाले यह थोड़ी देर में साफ हो जाएगा.