गढ़वा चुनाव रिजल्ट 2024 लाइव: झारखंड में दो चरणों में विधानसभा चुनाव हुए. लोहरदगा में 13 नवंबर को मतदान हुए. चुनावी मैदान में कुल 17 प्रत्याशी खड़े हुए जिनमें 8 निर्दलीय प्रत्याशी भी हैं. बीजेपी की समर्थन वाली आजसू की प्रत्याशी नीरू शांति भगत, कांग्रेस के डा. रामश्वेवर उरांव और बहुजन समाज पार्टी के यशपाल भगत के बीच कड़ा मुकाबला देखा गया. हालांकि निर्दलीय प्रत्याशी जीत और हार के अंतर को प्रभावित कर सकते हैं.
राष्ट्रीय पार्टियों के सभी प्रत्याशियों ने दमखम के साथ चुनाव प्रचार किया है. ऐसे में उन्हें चिंता है कि निर्दलीय प्रत्याशी उनका खेल बिगाड़ सकते हैं. खैर, ये तो जैसे-जैसे दिन चढ़ेगा, वैसे-वैसे इसका पता चलेगा उनकी मेहनत कितनी रंग लाई है.
बात करें लोहरदगा के पिछले विधानसभा चुनाव और इसके परिणाम की, तो पिछले साल यहा कुछ 174312 वोट पड़े थे. कांग्रेस प्रत्याशी उरांव ने 74380 वोटों के साथ जीत हासिल की थी. दूसरे नंबर पर सुखदेव भगत रहे थे, जिन्हें 44230 वोट मिले थे. निर्दलीय उम्मीदवारों को 4314 वोट मिले थे.