Maharashtra Election Results: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों की तस्वीर लगभग लगभग साफ हो गई है. यहां पर सीएम एकनाथ शिंदे गुट की शिवसेना और भाजपा के गठबंधन महायुति को 200 से अधिक सीटें मिलती दिख रही हैं, वहीं उद्धव ठाकरे की शिवसेना और कांग्रेस वाला महाआघाडी गठबंधन 67 सीटों पर सिमटता हुआ नजर आ रहा है. इस जीत से उत्साहित सीएम एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकांत शिंदे ने न्यूज 18 से वेबाकी के साथ बात की. इस दौरान उन्होंने खुलकर कई बातों पर प्रतिक्रिया दी. इस दौरान उन्होंने एक नेता के लिए डॉक्टर ढूंढ़ने की बात कही. आइए जानते हैं कि आखिर किस नेता के लिए उन्होंने यह बात कही?
असल में महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों के रूझानों में महायुति को मिल रही जीत के बीच उद्धव ठाकरे की शिवसेना के नेता संजय राउत ने कहा कि उन्हें इन नतीजों पर भरोसा नही है. वह इसे मान नही सकते. चुनाव बैलेट पेपर से होने चाहिए. संजय राउत के इस बयान पर शिवसेना से सांसद व सीएम एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकांत शिंदे से जब पूछा गया कि संजय राउत कह रहे हैं कि चुनाव में खेल हो गया है. चुनाव बैलेट पेपर से होना चाहिए. वह इस जीत को मानने के लिए तैयार नहीं है. इस पर श्रीकांत शिंदे ने कहा कि संजय राउत के लिए वह एक अच्छा सा डॉक्टर ढूंढ़ रहे हैं.
छोटे ठाकरे पर भी साधा निशाना
श्रीकांत शिंदे ने आदित्य ठाकरे पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे की शिवसेना वर्ली विधानसभा सीट को ए ए प्लस की कह रही थी, जबकि हालत यह हो गई है कि आदित्य ठाकरे खुद मुश्किल में नजर आ रहे हैं. इतना बडा नेता वहां ट्रेल कर रहा है ऐसा किसी ने नहीं सोचा था. उन्होंने कहा कि मिलिंद देवड़ा उन्हें कडी टक्कर दे रहे हैं. यह उनके लिए सबक है.
Tags: Aditya thackeray, Maharashtra Elections, Maharashtra Government, Maharashtra News
FIRST PUBLISHED :
November 23, 2024, 13:55 IST