नई दिल्ली. महिंद्रा की तीन SUV गाड़ियों ने पैसेंजर सेफ्टी के मामले में नई मिसाल कायम की है. हाल ही में Bharat NCAP ने महिंद्रा की तीन एससयूवी XUV 400, XUV 3XO और Thar Roxx का क्रैश टेस्ट किया है जिसमें तीनों गाड़ियों को 5-स्टार रेटिंग मिली है.
यह उपलब्धि महिंद्रा की इलेक्ट्रिक और इंटरनल कंबशन इंजन (ICE) गाड़ियों में उच्च सुरक्षा मानकों को दर्शाती है. इन गाड़ियों ने एडल्ट और चाइल्ड ऑक्यूपेंट सुरक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. आइए जानते हैं क्रैश टेस्ट में तीनों एसयूवी ने कैसा स्कोर किया.
XUV 400 EV: इलेक्ट्रिक सेगमेंट में सुरक्षा की मिसाल
महिंद्रा की इलेक्ट्रिक SUV XUV 400 EV ने एडल्ट और चाइल्ड ऑक्यूपेंट सेफ्टी के लिए 5-स्टार रेटिंग हासिल कर सुरक्षा की नई मिसाल कायम की है. भारत NCAP ने इसके दोनों ट्रिम्स EC प्रो और EL प्रो का परीक्षण किया और दोनों में हाई सेफ्टी स्टैंडर्ड्स पाए गए. एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन (AOP) में इस SUV ने 32 में से 30.38 अंक अर्जित किए, जो टाटा नेक्सन EV (29.86) से अधिक, लेकिन कर्व EV और पंच EV से थोड़ा कम हैं.
थार रॉक्स का जबरदस्त रहा प्रदर्शन?
महिंद्रा थार रॉक्स ने 31.09/32 का स्कोर कर एक नया मानक स्थापित किया. यह सेगमेंट की सबसे सुरक्षित गाड़ियों में से एक बन गई है. फ्रंटल ऑफसेट टेस्ट में इसने 16 में से 15.09 और साइड इम्पैक्ट टेस्ट में पूरे 16 अंक प्राप्त किए.
अगर सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो थार राॅक्स में ISOFIX एंकर्स और सपोर्ट लेग्स की मदद से चाइल्ड सीट्स को सुरक्षित तरीके से इंस्टॉल किया गया. सभी वेरिएंट्स में 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) और सीट बेल्ट रिमाइंडर्स जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड हैं. इसके ऊंचे वेरिएंट्स में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) जैसे अतिरिक्त फीचर्स दिए गए हैं.
XUV 3XO: कॉम्पैक्ट सेगमेंट में सुरक्षा की नई पहचान
महिंद्रा XUV 3XO ने भी भारत NCAP में 5-स्टार रेटिंग प्राप्त की. इसने एडल्ट ऑक्यूपेंट सेफ्टी में 32 में से 29.36 अंक हासिल किए. भारत NCAP ने इसके AX7 L और MX2 वेरिएंट्स का टेस्ट किया, लेकिन यह रेटिंग पूरे मॉडल रेंज पर लागू है.
इस SUV में फ्रंट एयरबैग्स, साइड हेड कर्टेन एयरबैग्स और साइड चेस्ट एयरबैग्स जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड हैं. इसके अलावा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), ISOFIX एंकर्स और सीट बेल्ट प्री-टेंशनर्स जैसे फीचर्स भी सभी वेरिएंट्स में उपलब्ध हैं.
Tags: Auto News, Car Bike News
FIRST PUBLISHED :
November 23, 2024, 14:42 IST