भोपाल की हवा में कुछ सुधार देखने को मिल रहा है.
भोपाल. मध्य प्रदेश की हवा में भी देश की राजधानी दिल्ली की तरह ही इन दिनों बदलाव देखने को मिल रहा है. देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर की हवा प्रदेश की सबसे अच्छी हवा बनी हुई है. साथ ही प्रदेश की राजधानी भोपाल की हवा के स्तर में कुछ सुधार देखने को मिल रहा है. हालांकि ग्वालियर शहर की हवा का स्तर लगातार गिरता नजर आ रहा है.
बता दें, देश की राजधानी दिल्ली की तरह ही मध्य प्रदेश की हवा भी दिवाली के बाद से खराब स्तर पर बनी हुई है. कुछ जिलों में यह सबसे खराब रही है. खराब हवा और प्रदूषण के कारण कई जगहों पर लोगों ने मॉर्निंग वॉक तक बंद कर दी है. ग्वालियर और भोपाल जैसे बड़े शहरों की हवा का स्तर दिन प्रति दिन खराब होता जा रहा है.
ग्वालियर की हवा सबसे प्रदूषित
मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रदेश के पांच बड़े जिलों की बात करें तो शुक्रवार को प्रदेश के ग्वालियर शहर की हवा सबसे खराब रही है. यहां के दीन दयाल नगर में एक्यूआई लेवल 289 दर्ज किया गया. अन्य बड़े जिलों की बात करें तो भोपाल में 149, जबलपुर में 130, उज्जैन में 87 और इंदौर में 71 दर्ज हुई.
इंदौर की हवा सबसे साफ
बता दें, देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर की हवा बुधवार को सबसे साफ रही. यहां के मगुदा नगर इलाके में एयर क्वालिटी इंडेक्स में 47 दर्ज की गई. वहीं प्रदेश की राजधानी भोपाल में खराब सड़क और पराली जलाने के कारण हवा में प्रदूषण देखा जा रहा है.
भोपाल के प्रदूषण में पराली जलाने का योगदान
राजधानी भोपाल के प्रदूषण में पराली जलाने का योगदान सबसे ज्यादा रहा है. यहां शहर के आसपास के खेतों में पराली जलाना और शहर की जर्रर सड़कों पर उड़ने वाली धूल से हवा प्रदूषित हो रही है. शहर के लोगों को सांस लेने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.
बेवजह घर से न निकलने की सलाह
नाक, कान और गला रोग विशेषज्ञ डॉ गार्गव ने बताया कि शहर में बढ़े प्रदूषण के कारण लोग नाक, कान, गला के साथ ही अस्थमा, जुकाम और आंखों में जलन जैसी बीमारियों के शिकार हो रहे हैं. उनका कहना है कि खराब हवा की स्थिति में घर से बेवजह न निकलने और बाहर जाने से बचना चाहिए. साथ ही अभी मॉर्निंग वॉक और एक्सरसाइज से भी बचें. खास तौर पर छोटे बच्चों व बुजुर्ग घर से बाहर न निकले और आवश्यक कार्य के समय मास्क जरूर पहनें.
Tags: Bhopal latest news, Bhopal News Updates
FIRST PUBLISHED :
November 30, 2024, 09:38 IST