श्योपुर. मध्य प्रदेश के श्योपुर स्थित कूनो नेशनल पार्क में 27 नवंबर को हुई चीता शावकों की मौत का मामला उलझता जा रहा है. निर्वा चीते के दो शावकों की मौत के बाद कूनो का वन अमला अब तक यह पता नहीं लगा सका है कि बाकी के दो शावक कहां हैं? अब ये शावक पहेली बनकर रह गए हैं. चौंकाने वाली बात यह है कि पार्क के अधिकारी अब कह रहे हैं कि निर्वा ने शायद दो ही शावकों को जन्म दिया था. उनके इस दावे के बाद कूनो प्रबंधन की सुरक्षा और देखरेख व्यवस्था पर सवाल खडे हो रहे हैं. कूनो प्रबंधन अगर चीतों की देखरेख करता तो उन्हें चीते-शावकों के जन्म से लेकर उनके घायल और बीमार होने का पता लग जाता.
बड़ा सवाल यह है कि हर बार उनकी मौत होने के बाद ही वन अमला मौके पर क्यों पहुंचता है? गौरतलब है कि, निर्वा चीता के दो शावकों की मौत और दो शावकों के लापता होने पर बवाल मचा हुआ है. इस मामले को लेकर कूनो के सीसीएफ उत्तम शर्मा ने चौंकाने वाली सफाई दी है. उनका कहना है कि निर्वा के पास दो ही शावक मिले थे. इसलिए ऐसा लग रहा है कि उसने दो ही शावकों को जन्म दिया था. बता दें, शावकों की मौत हिंसक जानवर के हमले से हुई है. क्योंकि, शावकों के शवों की हालत बुरी थी. लेकिन, उन पर हमला किस जानवर ने किया यह पता नहीं चल पा रहा है. सवाल ये भी है कि क्या चीतों के बाड़े के अंदर सुरक्षा के इंतजाम नहीं थे या दूसरे हिंसक जीवों को वहां से निकाला नहीं गया था. इन सारे सवालों के जवाब फिलहाल कूनो नेशनल पार्क के प्रबंधन के पास नहीं हैं.
गले नहीं उतर रही कोई बात
इस मसले पर कूनो मैनेजमेंट यह भी कह रहा है कि कई बार बड़ी बिल्लियां अपने ही बच्चों पर हमला कर देती हैं. हो सकता है इस बार भी ऐसा हुआ हो. गौरतलब है कि, इससे पहले तीन अन्य मादा चीते भी शावकों को जन्म दे चुकी हैं. लेकिन, उस वक्त एक बार भी इस तरह की घटना नहीं हुई. चीतों पर सीसीटीवी और ड्रोन कैमरे से लगातार निगरानी की जा रही है. उसके बावजूद यह चूक हो गई. बता दें, सीसीएफ उत्तम शर्मा ने news18 से फोन पर बात की. वे कैमरे के सामने आने से बचते रहे. दूसरी ओर, डीएफओ भी फोन बंद करके किसी के सवाल का जवाब नहीं दे रहे.
Tags: Mp news, Sheopur news
FIRST PUBLISHED :
November 29, 2024, 15:07 IST