उज्जैन. उज्जैन की क्राइम ब्रांच टीम ने नागझिरी क्षेत्र के देवास रोड पर स्थित होटल हिमालय ग्रीन में बड़ी छापेमारी की. होटल के कमरा नंबर 107 में छुपकर जुआ खेल रहे उज्जैन, देवास, रतलाम और इंदौर के 14 लोगों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया. मौके से 7.35 लाख कैश, 15 मोबाइल फोन, ताश के पत्ते, और जुए में इस्तेमाल की जा रही अन्य सामग्री बरामद की गई. साथ ही पांच चार पहिया और दो दोपहिया वाहन भी जब्त किए गए.
डीएसपी क्राइम योगेश तोमर ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई. होटल में संदिग्ध गतिविधियों की खबर के बाद पुलिस टीम का गठन किया गया. पुलिस टीम जब होटल में पहुंची तो कमरे 107 पर पहुंची. कमरे के अंदर से अजीब आवाजें आ रही थीं. पुलिस ने दरवाजा खटखटाया. जैसे ही दरवाजा खुला तो सामने का नजारा देखकर दंग रह गई. सामने जुए की महफिल जमी थी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल होटल संचालक और कर्मचारियों की भूमिका की भी जांच की जा रही है.
गिरफ्तार किए गए लोगों में इंदौर के धीरज सिसोदिया, दिलीप राजपूत, यूसुफ पटेल, पंकज जैन, राहुल प्रजापत, शहजाद खान और राकेश सोलंकी शामिल हैं. वहीं, रतलाम से खुमान सिंह, देवास से अम्बाराम, उज्जैन से कादर खान, और अन्य आरोपी शामिल हैं. सभी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई जारी है. इस कार्रवाई ने जिले में अवैध गतिविधियों पर पुलिस की सख्ती की है. उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें.
उज्जैन क्राइम ब्रांच के डीएसपी योगेश तोमर ने बताया, ‘कल हमारी टीम को सूचना मिली थी कि खाना-खजाना के ठीक ऊपर स्थित होटल ग्रीन हिमालय में जुआ खेला जा रहा है. तस्दीक कराने पर सूचना सही पाई गई. एसपी की जानकारी में सूचना लाई गई. उन्होंने तत्काल कार्रवाई के आदेश दिए. क्राइम ब्रांच और साइबर टीम ने दबिश दी. कुल 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया. 11 लोग इंदौर के हैं. 2 लोगों का आपराधिक मिला है. बाकी की जानकारी जुटाई जा रही है. होटल मालिक के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है. अगर कुछ संदिग्ध मिलता है तो कार्रवाई की जाएगी.’
Tags: Mp news, Shocking news, Ujjain news
FIRST PUBLISHED :
November 18, 2024, 17:53 IST