भोपाल की हवा भी जहरीली.
भोपाल. देश की राजधानी दिल्ली की तरह ही मध्य प्रदेश की हवा भी इन दिनों बेहद खराब होती जा रही है. खराब हवा और प्रदूषण के कारण लोगों ने मॉर्निंग वॉक तक बंद कर दिया है. नतीजा यह कि दिवाली के बाद से राजधानी भोपाल सहित आसपास के बड़े जिलों में हवा का स्तर दिन प्रतिदिन खराब होता जा रहा है.
मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रदेश के पांच बड़े जिलों की बात करें तो सोमवार को ग्वालियर की हवा सबसे खराब रही. यहां के दीन दयाल नगर का एक्यूआई लेवल 354 दर्ज हुआ. वहीं, सिटी सेंटर का एक्यूआई 344 रहा. इसके अलावा भोपाल का एक्यूआई 303 रहा. वहीं, इंदौर में 208, उज्जैन में 175, जबलपुर में 139 दर्ज हुआ.
डॉक्टर्स ने दी चेतावनी
प्रदेश में लगातार हवा के गिरते स्तर और बढ़ते प्रदूषण को लेकर डॉक्टर्स का कहना है कि सुबह की सैर पर जाना इस समय खतरनाक हो सकता है, क्योंकि खराब हवा के चलते सांस से जुड़ी कई तरह की समस्याएं देखने को मिल सकती हैं. बता दें, इस समय राजधानी दिल्ली की एयर क्वालिटी पहले से भी बहुत अधिक खराब हो चुकी है.
दिल्ली में एयर क्वालिटी 500 के करीब
सोमवार को दिल्ली की एयर क्वालिटी पहले से ही बहुत खराब श्रेणी में दर्ज की गई. कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट के मुताबिक, यहां की हवा एयर क्वालिटी इंडेक्स में सिरी फोर्ट इलाके में 499 रिकॉर्ड हुआ.
भोपाल का भी बुरा हाल
वहीं, इस समय मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल का हाल भी बेहद बुरा है. यहां हवा की गुणवत्ता में लगातार गिरावट देखी जा रही है. इसका मुख्य कारण आसपास के इलाकों में पराली जलाना भी है. किसान आए दिन यहां पराली जलाते नजर आ जाते हैं.
Tags: Air pollution, Air Quality Index AQI, Bhopal news, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 18, 2024, 18:23 IST