MP के इस गार्डन की हालत देख पर्यटकों को हो रही है परेशानी, जिम्मेदार कौन?
गार्डन के झूलों का यह बना है हाल
बुरहानपुर. अक्सर आपने देखा होगा कि बड़े हो बच्चे हो या बुजुर्ग सभी मनोरंजन करना चाहते हैं. तो इन के मनोरंजन के लिए मध्य प्रदेश सरकार भी बड़े-बड़े गार्डन विकसित कर रही है. मध्य प्रदेश के बुरहानपुर के रेणुका माता मंदिर के पास भी नगर निगम की ओर से रेणुका गार्डन का संचालन किया जाता है. लेकिन यहां पर गार्डन के हाल बेहाल हो गए हैं. जो मनोज रंजन के लिए झूले खेल खिलौने लगाए गए थे वह सब टूट हो गए हैं. जिस कारण एक कक्ष में उन्हें कबाड़ में डाल दिया गया है. जिस कारण यहां पर आने वाले लोग परेशान हो रहे हैं. वह अपने बच्चों को मनोरंजन करने के लिए लाते हैं. लेकिन जब यहां पर अंदर घुसते हैं और जैसा ही नजारा देखते हैं तो उनका भी मन उदास हो जाता है. जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे हैं. जिस कारण यह समस्या बन रही है.
घूमने आने वाले लोगों ने बताई समस्या
लोकल 18 की टीम ने जब गार्डन में घूमने आए सुधाकर महाजन से बात की तो उन्होंने बताया कि यह रेणुका गार्डन बड़ा प्राचीन गार्डन है. यहां पर हम अपने बच्चों को घूमने के लिए लेकर आए लेकिन जो झूले और खेल खिलौने लगे हुए हैं वह सब टूट गए हैं. इसलिए बच्चे भी नहीं मनोरंजन कर पा रहे हैं. और ना ही हम मनोरंजन कर पा रहे हैं. जिम्मेदार अफसरों ने इस और ध्यान देकर इस गार्डन का विकास करना चाहिए. यहां पर रोजाना 100 से 200 लोग रोज बाहर से घूमने के लिए आते हैं. इस तरह बदहाल स्थिति देखकर उन्हें भी परेशान होना पड़ता है. इसलिए जिम्मेदार अफसर इस और ध्यान दें और सुधार करें ऐसी मांग की है.
जिम्मेदारों ने यह दिया जवाब
जब लोकल 18 की टीम ने नगर निगम आयुक्त संदीप श्रीवास्तव से बात की तो उन्होंने कहा कि आपने यह मामला मेरे संज्ञान में लाया है. हम उसको दिखाते हैं और जैसे भी व्यवस्था हो सकती है वैसा यहां पर विकसित गार्डन करेंगे. अभी फिलहाल में यहां पर हमारे द्वारा झूले भी लगाए गए हैं. और जो झूले बंद हो गए हैं उनको भी हमारे द्वारा सुधार करवा कर शुरू करवाया जाएगा.
Tags: Latest hindi news, Local18, Madhya pradesh news
FIRST PUBLISHED :
November 30, 2024, 09:29 IST