राजधानी भोपाल में सोमवार को एक्यूआई 303 दर्ज किया गया.
भोपाल. मध्य प्रदेश में ठंड के साथ ही अब वायु प्रदूषण ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है. प्रदेश के बड़े जिलों का AQI बेहद खराब स्तर पर पहुंच चुका है. सोमवार को ग्वालियर में एक्यूआई 350 से ज्यादा दर्ज किया गया. पहाड़ी और मैदानी इलाकों में ठंड ने लोगों को ठिठुर दिया है. वहीं पचमढ़ी की रात सोमवार को भी ठंडी रही, जहां पारा 9 डिग्री से कम रहा. इसके अलावा मंडला में तापमान 10 डिग्री के करीब रहा. बड़े शहरों की बात करें तो ग्वालियर और इंदौर के दिन के तापमान में भारी गिरावट देखने को मिली.
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, रात के समय ठंड से पहाड़ी और मैदानी इलाके थरथराते नजर आ रहे हैं. राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के अधिकतर जिलों में रात को हल्की धुंध देखने को मिल रही है. वहीं सुबह के समय कोहरा देखा जा रहा है. दिन के समय सबसे अधिक तापमान खजुराहो में देखने को मिला, जो 32 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ.
वहीं बड़े शहरों की बात करें तो ग्वालियर में पारा 27 डिग्री से कम दर्ज किया गया. इसके अलावा इंदौर, जबलपुर, भोपाल और उज्जैन में रात के साथ ही अब दिन में भी ठंडी हवा का दौर दिखने लगा है. राजधानी सहित प्रदेश के अधिकांश जिलों में दिन का तापमान 25 से 32 डिग्री के बीच दर्ज किया जा रहा है.
ग्वालियर में एक्यूआई 350 पार
मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रदेश के पांच बड़े जिलों की बात करें तो सोमवार को प्रदेश में ग्वालियर जिले की हवा सबसे खराब रही है. यहां के दीन दयाल नगर का एक्यूआई लेवल 354 दर्ज हुआ. वहीं सिटी सेंटर का एक्यूआई 344 रहा. इसके अलावा राजधानी भोपाल का एक्यूआई 303 रहा. अन्य बड़े जिलों की बात करें तो इंदौर में 208, उज्जैन में 175, और जबलपुर में 139 दर्ज हुई.
पचमढ़ी में रात सबसे ठंडी
प्रदेश के पचमढ़ी शहर में सोमवार को भी रात का तापमान सबसे कम 9 डिग्री से कम दर्ज किया गया, जो कि 8.2 डिग्री सेल्सियस रहा. इसके अतिरिक्त मंडला में 10.2 डिग्री, मजालखंड में 11.4डिग्री और उमरिया में 11.6 डिग्री दर्ज हुआ.
ग्वालियर में दिन का पारा सबसे कम
प्रदेश के पांच बड़े शहरों की बात करें तो सोमवार को ग्वालियर में दिन का अधिकतम तापमान में भारी गिरावट देखी गई. यहां करीब 5 डिग्री से ज्यादा गिरावट के साथ तापमान सबसे कम 26.3 डिग्री दर्ज किया गया. इसके अलावा इंदौर में 28.5 डिग्री, जबलपुर में 29.6 डिग्री, भोपाल में 30 और उज्जैन में 30.2 डिग्री दर्ज हुआ.
Tags: Bhopal news, Bhopal weather, Local18, Madhya pradesh news
FIRST PUBLISHED :
November 19, 2024, 07:11 IST