नई दिल्ली. शेयर बाजार में भले ही गिरावट का दौर चल रहा हो, लेकिन कुछ स्टॉक्स बाजार के उतार-चढ़ाव से अलग प्रदर्शन कर रहे हैं. ऐसा ही एक स्टॉक है आरआरपी सेमीकंडक्टर, जो पिछले 61 दिनों से लगातार अपर सर्किट में है. खास बात इस शेयर का ट्रेडिंग वॉल्यू है. कल और आज इस शेयर में एक शेयर के बिकते ही अपर सर्किट लग गया. आरआरपी सेमीकंडक्टर शेयर में तूफानी तेजी और बहुत कम ट्रेडिंग वॉल्यूम से एक्सचेंज के भी कान खड़े हो गए हैं. एनएसई ने इसे एक्सटी (XT) श्रेणी में डाला दिया है.
शेयर बाजार में, XT नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर एक ट्रेडिंग समूह है. इसका उपयोग उन स्टॉक को वर्गीकृत करने और सूचीबद्ध करने के लिए किया जाता है, जिनमें तरलता ज्यादा नहीं होती और जिनका अक्सर कारोबार नहीं होता है. ये स्टॉक आमतौर पर छोटे बाजार पूंजीकरण या कम सार्वजनिक हित वाली कंपनियों के होते हैं.
एक शेयर की ट्रेडिंग हुई और लग गया अपर सर्किट
कल यानी सोमवार, 18 नवंबर 2024 को BSE पर आरआरपी सेमीकंडक्टर में मात्र एक शेयर की ट्रेडिंग हुई और यह स्टॉक अपर सर्किट में बंद हुआ. आज यानी मंगलवार को भी यह स्टॉक 2% की बढ़त के साथ खुला और ₹104 पर पहुंच गया. यह सेमीकंडक्टर स्टॉक का 52-सप्ताह का उच्चतम स्तर है, जबकि इसका न्यूनतम स्तर ₹15 रहा है. पिछले आठ महीनों में यह स्टॉक ₹5 से ₹104 तक पहुंचा है.
आरआरपी सेमीकंडक्टर शेयर में पिछले एक महीने में 45 फीसदी की तेजी आई है. इसी तरह पिछले छह महीनों में यह शेयर 397 फीसदी रिटर्न निवेशकों को दे चुका है. एक साल में इस मल्टीबैगर शेयर की कीमत में करीब 600 फीसदी का उछाल आया है.
कंपनी प्रोफाइल
RRP सेमीकंडक्टर लिमिटेड की शुरूआत एक फाइनेंस कंपनी के रूप में हुई पर बाद में इसने अपना कारोबार बदला और यह सेमीकंडक्टर और डिजिटल चिप इंडस्ट्री की अग्रणी कंपनी बन गई. यह इलेक्ट्रॉनिक्स, सूचना प्रौद्योगिकी और आईटी सेक्टर में उन्नत सेमीकंडक्टर और डिजिटल चिप सॉल्यूशंस के डिजाइन और वितरण का काम करती है. RRP सेमीकंडक्टर ने Q2FY25 में ₹5.66 करोड़ की नेट सेलिंग दर्ज की. इसी तरह, कंपनी ने Q2FY25 में ₹1.82 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जबकि Q2FY24 में यह ₹0.02 करोड़ रुपये के घाटे में थी.
(डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी शेयर के प्रदर्शन के आधार पर है. चूंकि स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिम के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइट इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से सलाह जरूर लें. आपको होने वाले किसी भी नुकसान के लिए News18 हिंदी जिम्मेदार नहीं होगा.)
Tags: Multibagger stock, Share market, Stock market
FIRST PUBLISHED :
November 19, 2024, 15:33 IST