NTPC ग्रीन एनर्जी आईपीओ का GMP बेहद कम, क्या अप्लाई करना चाहिए?

5 days ago 2

हाइलाइट्स

NTPC ग्रीन एनर्जी का IPO 19 नवंबर को खुलेगा.कंपनी का ग्रे मार्केट प्रीमियम घटकर ₹2 रह गया है.IPO से प्राप्त राशि का उपयोग नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं में किया जाएगा.

NTPC Green Energy IPO: निवेशक लम्बे समय से एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (NGEL)आईपीओ का इंतजार कर रहे थे. अब यह आईपीओ खुलने की घड़ी आ गई है, मगर निवेशकों में उत्साह की कमी नजर आने लगी है. वजह है एनटीपीसी ग्रीन के ग्रे मार्केट प्रीमियम का लगातार कम होते जाना. अब तो स्थिति यह है कि इसका जीएमपी केवल 2 रुपये रह गई है. कुछ दिन पहले यह 18 रुपये पर भी दिख रहा है. यदि जीएमपी में सुधार नहीं आता है तो रिटेल निवेशकों की भागीदारी कम हो सकती है.

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड भारत में नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र की अग्रणी कंपनी है. इसने आईपीओ (IPO) के जरिए 10,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई है. यह आईपीओ कल (19 नवंबर) से 22 नवंबर तक खुला रहेगा, जिसमें प्रति शेयर की कीमत 102 रुपये से 108 रुपये के बीच तय की गई है. कंपनी ने न केवल सौर और पवन ऊर्जा में अपनी पकड़ मजबूत की है, बल्कि हरित हाइड्रोजन और ऊर्जा भंडारण जैसी तकनीकों में भी कदम रखा है. यदि आप भी इसमें निवेश की योजना बना चुके हैं तो पहले आपको कुछ बातों पर गौर करना चाहिए-

ये भी पढ़ें – बड़े निवेशक बने अभिनेता रणवीर सिंह, अब एक और कंपनी में डाला पैसा, बन गए को-फाउंडर

आईपीओ का लॉट साइज और कोटा
यह आईपीओ पूरी तरह से नया इश्यू है, जिसमें 92.59 करोड़ इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे. निवेशकों को न्यूनतम 138 शेयरों के लॉट के लिए ₹14,904 की राशि लगानी होगी. 75 फीसदी कोटा शेयर क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) के लिए आरक्षित है, 15 फीसदी नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स, और 10 प्रतिशत रिटेल निवेशकों के लिए आरक्षित है.

कहां पैसा इस्तेमाल करेगी कंपनी?
एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड इस आईपीओ से जुटाई गई राशि को अपनी सहायक कंपनी एनटीपीसी रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड (NREL) में निवेश और अन्य कॉर्पोरेट आवश्यकताओं के लिए उपयोग करेगी. आईपीओ के तहत शेयरों का आवंटन 25 नवंबर को होगा. डीमैट खातों में क्रेडिट और रिफंड 26 नवंबर को किया जाएगा, और लिस्टिंग 27 नवंबर को बीएसई और एनएसई पर होगी.

कंपनी की परफॉर्मेंस
कंपनी ने सितंबर 2024 तक सौर ऊर्जा में 3,220 मेगावाट और पवन ऊर्जा में 100 मेगावाट की परिचालन क्षमता हासिल की है. वित्त वर्ष 2022 से 2024 के बीच कंपनी की आय ₹910 करोड़ से बढ़कर ₹1,963 करोड़ तक पहुंची है, और शुद्ध लाभ 90.8% की चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर (CAGR) से बढ़ा है. कंपनी का लक्ष्य 2032 तक 60 गीगावाट की परियोजनाएं विकसित करना है, जिसमें हरित हाइड्रोजन, हरित रसायन और उन्नत ऊर्जा भंडारण जैसी आधुनिक तकनीकें शामिल हैं.

ग्रे मार्केट में प्रदर्शन
मार्केटवाच के अनुसार, ग्रे मार्केट में एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के शेयर ₹2 के प्रीमियम के साथ ₹110 पर ट्रेड कर रहे हैं. 108 रुपये ऊपरी प्राइस बैंड है और यदि इसे 2 रुपये का ही प्रीमियम मिलता है तो यह अपेक्षाकृत कम होगा. बता दें कि ग्रे मार्केट प्रीमियम लिस्टिंग पर होने वाले फायदे का एक अनुमान देता है, मगर जरूरी नहीं कि यह सही ही हो.

Tags: IPO, Share market, Stock market

FIRST PUBLISHED :

November 18, 2024, 18:12 IST

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article