![Matthew Breetzke](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
Matthew Breetzke ODI Record: चैंपियंस ट्रॉफी की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे वनडे क्रिकेट में एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड देखने को मिल रहे हैं। चैंपियंस ट्रॉफी में अब बस एक हफ्ता बचा है, ऐसे में सभी टीमें अपनी-अपनी तैयारियों में जुटी हैं। इसी क्रम में पाकिस्तान की धरती पर ट्राई नेशन वनडे सीरीज खेली जा रही है, जिसमें मेजबान पाकिस्तान के अलावा न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका की टीम भी शामिल है। न्यूजीलैंड की टीम अपने दोनों मुकाबले जीतकर पहले ही ट्राई नेशन सीरीज के फाइनल में अपनी जगह बना चुकी है। अब दूसरी फाइनलिस्ट टीम का तय होना बाकी है जिसके लिए पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका का आमना-सामना हो रहा है। इस मैच में जीत हासिल करने वाली टीम सीधे फाइनल में पहुंच जाएगी और फिर न्यूजीलैंड से भिड़ेगी।
ट्राई नेशन वनडे सीरीज के पहले मैच में पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था जबकि दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका को न्यूजीलैंड के खिलाफ शिकस्त झेलनी पड़ी। साउथ अफ्रीका भले ही न्यूजीलैंड के खिलाफ हार गई लेकिन उसके एक खिलाड़ी ने डेब्यू मैच में ही धमाका करते हुए 45 साल से ज्यादा पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड ध्वस्त किया था।
डेब्यू में ही तोड़ा था 47 साल पुराना कीर्तिमान
दरअसल, न्यूजीलैंड के खिलाफ ट्राई नेशन वनडे सीरीज के दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका के मैथ्यू ब्रीट्जके ने अपना वनडे डेब्यू किया। मैथ्यू ब्रीट्जके ने अपने पहले ही वनडे मैच में शतक जड़ने का बड़ा कारनामा कर दिया। ये धाकड़ बल्लेबाज यहीं नहीं रुका। उन्होंने 150 रनों की पारी खेल डाली जो वनडे में डेब्यू करते हुए किसी भी बल्लेबाज का सबसे बड़ा स्कोर है। इस तरह मैथ्यू ब्रीट्जके 47 साल पुराना वेस्टइंडीज के डेसमंड हेन्स का वर्ल्ड रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया। डेसमंड हेन्स ने साल 1978 में अपने वनडे डेब्यू मैच में 148 रनों की पारी खेली थी।
लगातार दूसरे मैच में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
मैथ्यू ब्रीट्जके ने डेब्यू मैच में विश्व कीर्तिमान तोड़ने के बाद अब अपने दूसरे वनडे में एक और बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है। मैथ्यू ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में 84 गेंदों पर 83 रनों की पारी खेली। इसके साथ ही मैथ्यू ब्रीट्जके अपने पहले दो वनडे मैचों में शतक और अर्धशतक जड़ने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले कोई भी ये कमाल नहीं कर सका था। मैथ्यू ब्रीट्जके ने अपनी 83 रनों की पारी में 10 चौके और 1 छक्का जड़ा। इस पारी की बदौलत साउथ अफ्रीका की टीम पाकिस्तान को 353 रनों का टारगेट देने में कामयाब रही।
यह भी पढ़ें:
विराट ने वो कर दिखाया जो कोई भारतीय नहीं कर सका, सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ रचा कीर्तिमान
Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर, धाकड़ गेंदबाज ने जायसवाल को किया रिप्लेस