Agency:NEWS18DELHI
Last Updated:February 12, 2025, 19:18 IST
Public sentiment connected Valentine's Day: साल में कई तरह के अवसर आते हैं जब लोग अपने दोस्तों, परिजनों और पार्टनर के साथ इस दिनों को सेलिब्रेट करते हैं. अभी....
दिल्ली को युवाओं से जाने वह 14 फरवरी को कैसे करते हैं याद
दिल्ली: फरवरी का महीना प्यार करने वालों के लिए बेहद खास होता है. इस महीने प्यार करने वाले लोग अलग-अलग दिन को सेलिब्रेट करते हैं और 14 फरवरी को काफी अच्छे से वैलेंटाइन डे के रूप में मनाते हैं. 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के दिन ही हमारे देश के खिलाफ एक साजिश पुलवामा अटैक भी हुआ था. इसलिए इस दिन को ब्लैक डे के रूप में भी जाना जाता है. इस मुद्दे पर दिल्ली के युवाओं से बात करते हैं और जानते हैं कि वह इस दिन को कैसे याद करते हैं.
जब लोकल 18 की टीम युवाओं से बात करने पहुंची तो दिल्ली के रहने वाले अनिल जो की एक लॉ स्टूडेंट हैं उन्होंने हमसे बात करते हुए कहा, “14 फरवरी को पुलवामा में हमारे देश के जवानों पर बड़ा अटैक हुआ था. तभी से मैं 14 फरवरी को उनको श्रद्धांजलि देने का काम करता हूं और इस दिन को ब्लैक डे के रूप में देखते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग उस दिन वेलेंटाइन डे सेलिब्रेट करते हैं उस पर मैं ज्यादा कमेंट नहीं करना चाहता लेकिन 14 फरवरी को जो हमारे सैनिक शहीद हुए हैं हमें उनको भी याद करना चाहिए. क्योंकि वह जितना हमारे देश के लिए कंट्रीब्यूट करते हैं उतना कोई नहीं करता इसीलिए प्यार व्यार हमारे देश के सामने बहुत छोटी बात है.”
बगल में मौजूद निकिता नाम की एक लड़की ने कहा, “ऐसे मैं वैलेंटाइन डे नहीं मानती हूं परंतु उस दिन जो पुलवामा अटैक हुआ था जिसे लेकर शहीदों के लिए मैं श्रद्धांजलि के रूप में स्टेटस लगा देती हूं. रितिक नाम के दूसरे लड़के ने कहा कि 14 फरवरी को वह किसी स्पेशल डे की तरह से नहीं देखते. वह नॉर्मल दिन के जैसा ही समझते हैं, लेकिन उस दिन हमारे जवान शहीद हुए थे इसलिए मैं उस दिन को ब्लैक डे के रूप में ही देखता हूं क्योंकि हमारे देश के शहीद नौजवान से बढ़कर कोई नही है. रही बात वैलेंटाइन डे की तो मैं इन सब चीजों को नहीं मानता.
Location :
South Delhi,Delhi
First Published :
February 12, 2025, 19:18 IST