हरदोई. उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से सड़क घोटाले का एक बड़ा मामला सामने आया है. इस घोटाले के खुलासा होने के बाद Pwd विभाग में सीएम योगी ने बड़ी कार्रवाई की. हरदोई के सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार पर एक सीनियर इंजीनियर, दो एक्सईएन समेत 16 इंजीनियर सस्पेंड कर दिए गए हैं. जिसके बाद विभाग में हड़कंप मच गया. बड़े से बड़े अधिकारियों की सुनते ही नींद उड़ गई. बताते चलें कि सीएम योगी के निर्देश पर विभागाध्यक्ष योगेश पवार ने यह कार्रवाई की है.
दरअसल, सड़क निर्माण में गुणवत्ता खराब होने पर यह बड़ी कार्रवाई की गई है. हरदोई में चार नई सड़कों के हुए निर्माण के नमूने में गुणवत्ता खराब मिली. जिसके बाद पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियंता सुभाष चंद्र, अधिशासी अभियंता सुमंत कुमार और शरद कुमार मिश्रा को सस्पेंड कर दिया गया.
पापा के साथ ताजमहल घूमने आया विदेशी, एंट्री करते ही दोनों हो गए दुखी, कहा- ये बात ठीक नहीं…
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में हरदोई समेत 10 जिलों की सड़कों की जांच करने का आदेश दिया था. जिसके बाद प्रमुख सचिव अजय चौहान के नेतृत्व में हरदोई जिले में सड़कों की जांच के लिए एक टीम का गठन किया गया. जिसमें पीडब्ल्यूडी सलाहकार वीके सिंह और पीडब्ल्यूडी विभागाध्यक्ष योगेश पंवार भी शामिल थे. जिसके बाद जांच में हरदोई में बनी चार नई सड़कों के सभी सेंपल फेल हो गए. जिसके बाद इसमें 16 इंजीनियरों को सस्पेंड कर बड़ी कार्रवाई की गई.
सड़क की गुणवत्ता में लापरवाही पर 8 जुनियर इंजीनियर को भी सस्पेंड किया गया है. Pwd के जुनियर इंजीनियर मोहम्मद शोएब, राजीव कुमार, अमर सिंह, रुचि गुप्ता, सत्येंद्र कुमार, अवधेश कुमार गुप्ता, मकरंद सिंह यादव और वीरेंद्र प्रताप सिंह सस्पेंड हुए है. निलंबित इंजीनियरों के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी दिए गए है. 9 जिलों के इंजीनियरों पर भी कार्रवाई की तैयारी है.
जानकारी के मुताबिक, इस मामले में पिछले करीब 1 महीने से सड़क निर्माण की जांच चल रही थी. लगभग 15 दिन पहले ही तय कर लिया गया था कि इन सभी इंजीनियरों को सस्पेंड किया जाएगा. आखिर चरण में कागजों को चेक जा रहा था और सामने आई रिपोर्ट की जांच की जा रही थी. हर तरफ से मामले की पुष्टि होने के बाद शुरुआती एक्शन लिया गया है.
Tags: Hardoi News, UP news
FIRST PUBLISHED :
November 29, 2024, 16:55 IST