रायपुर. सोने और चांदी की कीमत ने इस बार दीपावली से पहले रिकॉर्ड बनाया और इसके बाद कीमत ने ऐसा गोता लगाया है कि पखवाड़े भर में सोना 5600 और चांदी की कीमत 9800 रुपए कम हो गई है. ऐसा होने के बाद प्रदेशभर के सराफा बाजार में जहां निवेशक टूट पड़े हैं, वहीं शादियों का सीजन होने के कारण भी जमकर खरीदारी हो रही है. जिनके यहां अगले साल शादी है, वे भी कीमत घटने के कारण सोने-चांदी के जेवर खरीद रहे हैं.
ऐसे में प्रदेश में रोज का जो कारोबार 50 करोड़ का होता है, वह 60 करोड़ से ज्यादा का हो रहा है, यानी रोज दस करोड़ से ज्यादा का कारोबार हो रहा है. आने वाले समय में कीमत तेज होने की पूरी संभावना है. अगले साल सोने की कीमत 85 हजार के पार और चांदी की एक लाख दस हजार तक जाने की संभावना है. सोने की कीमत ने इस साल लगातार रिकॉर्ड बनाने का काम किया है. इस साल के प्रारंभ में सोने की कीमत 65 हजार रुपए थी. इसके बाद कीमत लगातार कम-ज्यादा होती रही.
रोज हो रहा लगभग 60 करोड़ का कारोबार
राजधानी के साथ ही प्रदेश के सर्राफा कारोबारियों के मुताबिक सोने और चांदी की कीमत कम होने के कारण बाजार में ज्यादा बूम आ गया है. सराफा व्यापारी तरुण कोचर का कहना है कि प्रदेश में रोज 50 करोड़ का कारोबार होता है इसमें से करीब 25 करोड़ का कारोबार निवेशकों का होता है. जो सोने और चांदी में निवेश करते हैं. बाकी का कारोबार जेवरों का होता है. अब रोज का 60 करोड़ से ज्यादा का कारोबार हो रहा है. इसमें से आधा 30 करोड़ का निवेशकों और बाकी आम ग्राहकों का है, जो सोने और चांदी के जेवर ले रहे हैं.
Tags: Chhattisagrh news, Gold business, Gold precocious today, Local18, Raipur news
FIRST PUBLISHED :
November 18, 2024, 13:42 IST