रायपुर. रायपुर दक्षिण उपचुनाव से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बीजेपी के सुनील सोनी वर्सेस कांग्रेस के आकाश शुक्ला के इस मुकाबले में जीत बीजेपी की तय हो गई है. 19 में से 16 राउंड की काउंटिंग हो चुकी है. फिलहाल बीजेपी ने 38,777 वोटों की लीड बना रखी है. अब बाकी के राउंड के वोट भी अगर कांग्रेस को मिले तो भी इस मार्जिन को हासिल करना कांग्रेस के लिए असंभव है. बीजेपी के सुनील सोनी ने रायपुर दक्षिण सीट से बड़ी जीत हासिल की है. जीत के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दड़ गई है. चुनाव प्रभारी मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल सहित कई नेताओं ने प्रदेश बीजेपी कार्यालय में डांस कर बीजेपी की जीत का जश्न मनाया है.
दक्षिण उपचुनाव की जीत पर सुनील सोनी ने कहा कि जनता का भरोसा भाजपा पर दिखा है. मुझ पर नजर आया है. विकास के नाम पर हमने चुनाव लड़ा है. पार्टी को जनता का आशीर्वाद मिला है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस झूठ बोलकर और भ्रम फैलाकर राजनीति करती है, इसका जवाब जनता दे रही है. मैं विश्वास दिलाता हूं, हमेशा जनता के साथ रहूंगा. दक्षिण विधानसभा को विकास की नई बुलंदियों पर पहुंचाएंगे.
जनता ने विकास को चुना- मंत्री श्याम बिहारी जयसवाल
छत्तीसगढ़ उप चुनाव के प्रभारी स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जयसवाल ने कहा कि दक्षिण की जनता ने विश्वास को चुना है, विकास को चुना है. कार्यकर्ताओं के साथ आम लोगों ने भी काफी मेहनत की है. परिणाम अब सभी के सामने है. विकास की दिशा में बीजेपी और तेजी से आगे बढ़ेगी. महाराष्ट्र और झारखंड चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ भाजपा संगठन ने इन राज्यों में भी प्रचार की कमान संभाली थी. जनता भाजपा पर भरोसा जाता रही है. हम यहां भी जीत की दिशा में बढ़ रहे हैं.
कांग्रेस में पसरा सन्नाटा
रायपुर दक्षिण उपचुनाव के नतीजों से पहले ही कांग्रेस में सन्नाटा पसर गया है. शुरुआती रुझान के बाद प्रदेश कांग्रेस कार्यालय और जिला कांग्रेस कार्यालय में पूरी तरह से शांति छा गई है. जहां से कांग्रेस को उम्मीद थी वहां से भी आकाश शर्मा पिछड़ गए है. मालूम हो कि इस उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने अपनी जबरदस्त ताकत झोंकी थी. सभी विधायक और पूर्व विधायक मैदान में मौजूद थे. इतना ही नहीं कांग्रेस ने युवा वर्सेस बुजुर्ग का नारा भी दिया था, जो चल नहीं पाया.
Tags: Assembly by election, Chhattisgarh bjp, Chhattisgarh Congress, Raipur election
FIRST PUBLISHED :
November 23, 2024, 14:12 IST