रायपुर. रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर वोटों की गिनती जारी है. सेजबाहर के गवर्मेंट इंजीनियरिंग कॉलेज में काउंटिंग हो रही है. रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट का जो पुराना ट्रेंड रहा है उसके मुताबिक दोपहर तक नतीजे साफ भी हो जाएंगे. रायपुर की इस सीट पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला रहा है. बीजेपी से पार्टी के दिग्गज नेता सुनील सोनी मैदान में हैं, तो वहीं कांग्रे ने यंग फेस आकाश शर्मा पर दांव लगाया है. फिलहाल चौथे राउंड की काउंटिंग हो चुकी है. अभी बीजेपी के सुनील सोनी 11 हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं.
रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में इस बार 1 लाख 35 हजार वोट पड़े. पिछली बार की तुलना में यहां 11 फीसदी के करीब वोटिंग कम हुई. चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद ही दोनों ही दलों ने अपनी तैयारी तेज कर दी थी. अब नतीजे सामने आने के बाद ये साफ हो जाएगा कि किसके वादे में दम था और किसको जनता ने सिरे से नकार दिया है.
रायपुर दक्षिण सीट का इतिहास
रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट बीजेपी की ट्रेडिशनल सीट मानी जाती है. यहां से बीजेपी के बृजमोहन अग्रवाल जितनी बार चुनावी मैदान में उतरे, उतनी बार उन्हें जीत हासिल हुई है. पहली बार इस सीट से बीजेपी ने बृजमोहन अग्रवाल की जगह सुनील सोनी पर दांव लगाया है. हालांकि सुनील सोनी के पास भी काफी लंबा राजनीतिक अनुभव है. वे रायपुर मेयर से लेकर सांसद की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. अब जीत पक्की करने के लिए इस बार बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंकी है. बीजेपी ने कई बड़े चेहरों ने जमकर प्रचार किया है.
कांग्रेस दे रही कड़ी टक्कर
रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट से कांग्रेस ने आकाश शर्मा को मैदान में उतारा. तेज तर्रार युवा नेता की इमेज रखने वाले आकाश शर्मा यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष हैं. यंगस्टर्स के बीच आकाश काफी फेसम हैं. उनके प्रचार की कमान कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं ने संभाली थी. पीसीसी चीफ दीपक बैज से लेकर नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने आकाश शर्मा के लिए प्रचार किया था. इतना ही नहीं खूद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी जनता से कांग्रेस को जीतने की अपील की थी.
पिछले चुनाव में क्या थी स्थिति
2023 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने इस सीट से दिग्गज नेता बृजमोहन अग्रवाल को मैदान में उतारा था. बृजमोहन अग्रवाल ने 67000 वोटों से जीत हासिल की थी. बृजमोहन अग्रवाल ने इस सीट से हमेशा रिकॉर्ड वोटों से जीत हासिल की है.
Tags: Assembly by election, BJP, Chhattisgarh Congress, Raipur election
FIRST PUBLISHED :
November 23, 2024, 10:33 IST