राजकोट की एक 27 वर्षीय महिला, जो प्राइवेट ट्यूटर के रूप में काम करती थी, को टीवी शो में काम दिलाने का झांसा देकर ठगा गया. महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि उसे मुंबई के कुछ व्यक्तियों ने ₹8,00,000 की ठगी का शिकार बना लिया. यह ठगी तब हुई जब महिला को टीवी सीरियल में काम दिलाने का वादा किया गया था. पुलिस ने इस मामले में आईपीसी की धारा 406 के तहत केस दर्ज किया है.
व्हाट्सएप विज्ञापन से हुआ संपर्क
महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि साल 2022 में एक व्हाट्सएप न्यूज पेपर ग्रुप में विज्ञापन आया था जिसमें कहा गया था कि टीवी सीरियल के लिए अच्छे कलाकारों की जरूरत है. इस विज्ञापन में यह भी बताया गया था कि इच्छुक लोग एक होटल के पास व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर सकते हैं. महिला ने इस विज्ञापन को देखा और जून 2022 में वह होटल में गई, जहां उसे सोनम उर्फ शगुफ्ता और माही उर्फ शाइन ने ऑडिशन लिया. इसके बाद दोनों महिलाओं ने महिला से एक फॉर्म भरवाया और ₹20,000 की मांग की. महिला ने ₹20,000 नकद दे दिए, लेकिन इसके बाद भी उसे कोई संपर्क नहीं किया गया.
वादा किया गया काम और फिर धोखा
इसके बाद, महिला से कहा गया कि उसका काम अच्छा है और कुछ दिनों बाद वे राजकोट लौटेंगे और उसे फिर से संपर्क करेंगे. जैसे ही कुछ समय बाद दोनों महिलाएं राजकोट लौट आईं, अरमान अली ने भी महिला का इंटरव्यू लिया और कहा कि वे एक नया टीवी सीरियल प्रोजेक्ट लेकर आए हैं और जल्द ही उसे काम देंगे. इसके बाद महिला से ₹18,000 नकद लिए गए और वह ‘कैंपस की दुनिया’ नामक वेब सीरीज़ की शूटिंग में हिस्सा भी ली. फिर महिला को बताया गया कि उसे भूषण सर से मिलवाया जाएगा, जो उसे एक टीवी सीरियल में काम दिलाएंगे.
भूषण सर से मिलीं और फिर और पैसे लिए गए
महिला ने भूषण सर से संपर्क किया, जिन्होंने कहा कि वे एक नया टीवी सीरियल बना रहे हैं और महिला को इसके लिए सिलेक्ट कर लिया जाएगा. इसके बाद महिला से ₹70,000 की मांग की गई, जिसे वह दे दी. इसके अलावा, सलमान खान की फिल्मों में काम दिलाने के नाम पर महिला से ₹5,62,000 नकद और गूगल पे के जरिए पैसे लिए गए.
लगातार वादों के बाद हुआ धोखा
महिला ने बार-बार उनसे संपर्क किया, लेकिन साल भर बाद भी उसे किसी काम के लिए नहीं बुलाया गया. उन्हें बार-बार यह कहकर टाला जाता रहा कि “जब शूटिंग की तारीख आएगी, तब आपको बता दिया जाएगा.” लेकिन जून 2024 के बाद जब सभी के फोन बंद हो गए, तब महिला को एहसास हुआ कि वह ठगी का शिकार हो गई है.
पुलिस ने दर्ज किया मामला
महिला ने आखिरकार पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और मामले में कार्रवाई शुरू हो गई. अब पुलिस इस गिरोह के खिलाफ जांच कर रही है, जो मुंबई के विभिन्न व्यक्तियों से मिलकर इस ठगी को अंजाम दे रहा था.
Tags: Cyber Crime, Local18, Rajkot news, Special Project
FIRST PUBLISHED :
November 29, 2024, 16:55 IST