Samsung फैंस का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है। कंपनी की सबसे दमदार Galaxy S25 सीरीज कुछ सप्ताह में दस्तक देने वाली है। इस सीरीज के सबसे प्रीमियम मॉडल Galaxy S25 Ultra का हैंड्स-ऑन वीडियो सामने आया है, जिसमें फोन की डिजाइन रिवील हुई है। इस बार कंपनी अपनी फ्लैगशिप सीरीज के साथ-साथ Galaxy A, Galaxy M, Galaxy F सीरीज के डिजाइन में बड़ा बदलाव कर सकती है। खास तौर पर कैमरा डिजाइन में नयापन देखने को मिलेगा या यूं कहिए इसमें कुछ पुराना फ्लेवर मिलने वाला है।
हैंड्स-ऑन वीडियो लीक
Samsung Galaxy S25 Ultra का हैंड्स ऑन वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है। इस सीरीज को अगले साल की शुरुआत में ग्लोबली लॉन्च किया जाएगा। फोन का रेंडर भी कुछ समय पहले लीक हुआ था। साथ ही, इसके कुछ फीचर्स भी सामने आए हैं। इस बार कंपनी Galaxy S25 Ultra में पूरी तरह से फ्लैट कार्नर डिजाइन देने वाली है। लीक हुए वीडियो में राउंडेड कॉर्नर नहीं दिखा है। फोन के बैक पैनल का कैमरा मॉड्यूल पिछले मॉडल की तरह ही है, लेकिन इस बार कैमरा बंप कुछ ज्यादा दिख रहा है।
Samsung Galaxy S25 Ultra First Look
वहीं, इस बार भी दक्षिण कोरियाई कंपनी ने अपने इस प्रीमियम मॉडल में S-Pen दिया है, जिसे हैंड्स ऑन वीडियो में देखा जा सकता है। फोन के डिस्प्ले के चारो ओर पतले बेजल्स देखने को मिल रहा है। यही नहीं, इस वीडियो में OneUI 7 का इंटरफेस भी साफ-साफ देखा जा सकता है। फोन के ऐप्स को इसमें आसानी से आप देख सकते हैं। सैमसंग के इस प्रीमियम फोन को हाल ही में BIS पर भी देखा गया है, जहां फोन का मॉडल नंबर SM-S938B सामने आया है। सैमसंग की यह सीरीज Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर के साथ ग्लोबली लॉन्च किया जा सकता है।
Samsung Galaxy S25 Ultra First Look
Samsung Galaxy S25 Slim
Samsung इस बार अपनी इस फ्लैगशिप सीरीज में एक और नया मॉडल पेश कर सकता है। सैमसंग का यह फोन Galaxy S25 Slim के नाम से आ सकता है। जैसा कि नाम से साफ है यह फोन अन्य मॉडल के मुकाबले काफी पतला होगा और यह लाइटवेट होगा। सैमसंग की इस अपकमिंग फ्लैगशिप सीरीज को BIS के अलावा Geekbench समेत कई सर्टिफिकेशन साइट्स पर लिस्ट किया जा चुका है।
यह भी पढ़ें - Apple के लिए सिरदर्द बना iPhone 17 Air का डिजाइन, इस देश में लग सकता है बैन