SBI SCO पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी, 1 अक्तूबर तक अप्लाई करें 

2 hours ago 1

नई दिल्ली:

SBI SCO Recruitment 2024: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने एससीओ यानी स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर्स की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 1 अक्टूबर तक बढ़ा दी है. जिन उम्मीदवार ने अब तक एसबीआई एससीओ भर्ती के लिए आवेदन नहीं किया है, वे एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं और बिना देरी किए फटाफट आवेदन कर दें. एसबीआई एससीओ भर्ती 2024 अभियान के जरिए कुल 58 पदों को भरा जाना है. 

IBPS RRB Clerk 2024: आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क प्रीलिम्स रिजल्ट घोषित, डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड करें

SBI SCO Recruitment 2024: रिक्तियों का विवरण

  1. डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट (आईटी-आर्किटेक्ट): 02

  2. डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट (प्लेटफॉर्म ओनर): 01

  3. असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट (आईटी-आर्किटेक्ट): 27

  4. असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट 42 वर्ष (क्लाउड ऑपरेशंस): 01

  5. असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट (यूएक्स लीड): 01

  6. असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट (सिक्योरिटी एंड रिस्क मैनेजमेंट): 01

  7. सीनियर स्पेशल एग्जीक्यूटिव (आईटी-आर्किटेक्ट): 16

  8. सीनियर स्पेशल एग्जीक्यूटिव (क्लाउड ऑपरेशंस): 02

  9. सीनियर स्पेशल एग्जीक्यूटिव (क्लाउड सिक्योरिटी): 01

  10. सीनियर स्पेशल एग्जीक्यूटिव (डेटा सेंटर ऑपरेशंस): 02

  11. सीनियर स्पेशल एग्जीक्यूटिव (प्रोक्योरमेंट एनालिस्ट): 04

SBI SCO Recruitment 2024: जरूरी योग्यता और उम्र 

एसबीआई एससीओ भर्ती में कई तरह के पद है. प्रत्येक पद के लिए बैंक ने अलग-अलग योग्यताएं और उम्र सीमा तय की हैं. उम्मीदवार एसबीआई एससीओ भर्ती 2024 नोटिफिकेशन से इसकी जांच करें. 

UP Police Constable Result 2024: जारी होने वाला है यूपी पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट, यूपीपीआरपीबी रिजल्ट पर लेटेस्ट अपडेट 

SBI SCO Recruitment 2024: आवेदन शुल्क

सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को 750 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी के उम्मीदवारों को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के दौरान ऑनलाइन मोड में करना होगा. 

Govt Jobs: छत्तीसगढ़ में बंपर सरकारी नौकरी, 3458 पदों पर नियुक्तियां जल्द, मुख्यमंत्री विष्णुदेव ने किया ऐलान

कैसे आवेदन करें (How to use for SBI SCO station 2024) 

  • सबसे पहले उम्मीदवार एसबीआई के करियर पेज sbi.co.in/web/careers पर जाएं.

  • होमपेज पर, “RECRUITMENT OF SPECIALIST CADRE OFFICERS ON CONTRACTUAL BASIS” के अंतर्गत आवेदन लिंक पर क्लिक करें.

  • इसके बाद पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी करें. 

  • फिर आवेदन फॉर्म भरें. 

  • इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फ़ॉर्म जमा करें.

  • अंत में भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र का प्रिंट आउट लें.

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article