Vastu For Shop: चल पड़ेगी आपकी बंद दुकान! होगा चमत्कारी लाभ, इन वास्तु नियमों का रखें ध्यान, जानें वास्तु नियम
/
/
/
Vastu For Shop: चल पड़ेगी आपकी बंद दुकान! होगा चमत्कारी लाभ, इन वास्तु नियमों का रखें ध्यान, जानें वास्तु नियम
Vastu for Shop : इंसान के जीवन में अक्सर उतार चढ़ाव आते हैं, अक्सर यह दिक्कत उसके व्यापार में आ जाती है, बहुत मेहनत के बाद भी रिजल्ट नहीं मिलता. हमेशा दुकान या व्यापार में घाटा होता रहता है. इसके पीछे अधिकतर वास्तु समस्या होती है जैसे अक्सर लोग नजरअंदाज करते हैं. आइए जानते हैं दुकान से जुड़े कुछ जरूरी वास्तु नियम जिसे अपनाने से व्यवसाय में मनचाहा लाभ मिलने लगता है.
- वास्तु के अनुसार यदि आपकी दुकान आगे की ओर से बड़ी और पीछे की ओर से छोटी हो तो यह अत्यंत ही शुभ है. इसी प्रकार चारों कोनों से एक समान लंबाई चौड़ाई वाली दुकान भी शुभ मानी जाती है और ऐसी दुकान में कारोबार करने पर मनचाहा लाभ प्राप्त होता है. वास्तु के अनुसार शुभता और लाभ प्राप्ति के लिए हमेशा दुकान के आगे का भाग चौड़ा ही रखना चाहिए.
- वास्तु के अनुसार दुकान में हमेशा व्यवसायी को पूर्व दिशा की ओर कुछ इस तरह से बैठना चाहिए कि सामान बेचते समय उसका मुख उत्तर दिशा की ओर रहे. वास्तु के अनुसार इस उपाय को करने पर दुकान में धन का आगमन लगातार बना रहता है.
- वास्तु के अनुसार दुकान में खड़े या फिर बैठे सेल्स मैन का हमेशा मुंह पूर्व या फिर उत्तर दिशा की ओर होना चाहिए.
- यदि आपको लगता है कि तमाम कोशिशों के बावजूद कारोबार में लगातार घाटा हो रहा है तो उससे बचने के लिए आप आपने व्यावसायिक स्थल या फिर कहें अपनी दुकान के कैश रखने वाले स्थान पर लाल कपड़े में सौंफ बांधकर रख दें. तकरीबन 43 दिन तक इस पोटली को वहां रखें और फिर उसे किसी मन्दिर में चढ़ा आएं. इसके बाद फिर एक सौंफ की नई पोटली बनाकर तिजोरी अथवा गल्ले में रखें. इस उपाय से आपकी आर्थिक दिक्कतें दूर होंगी और धन लाभ मिलना शुरु हो जाएगा.
- दुकान के मालिक को कभी भी किसी बीम के नीचे नहीं बैठना चाहिए और न ही वहां पर कैश बॉक्स बनाना चाहिए. यदि किसी कारण से यह संभव न हो पाए तो आप उस बीम के नीचे एक बांसुरी लटका दें.
- वास्तु शास्त्र के अनुसार दुकान में प्रवेश द्वार के लिए पूर्व दिशा, उत्तर दिशा तथा ईशान कोण अत्यंत ही शुभ माने गये हैं, जबकि भूलकर भी पश्चिम और दक्षिण दिशा में दुकान का प्रवेश द्वार नहीं बनवाना चाहिए. दुकान के पश्चिम और दक्षिण दिशा वाले प्रवेश द्वार से उत्पन्न वास्तु दोष से आर्थिक दिक्कतें आती हैं.
- वास्तु के अनुसार दुकान को हमेशा साफ-सुथरा रखते हुए प्रतिदिन धूप-दीप जरूर दिखाना चाहिए. साथ ही साथ शुभता और लाभ की प्राप्ति के लिए दुकान की दीवारों पर स्वास्तिक, शुभ-लाभ, रिद्धि-सिद्धि जैसे मांगलिक चिन्ह का प्रयोग करना चाहिए.
वास्तु शास्त्र के मुताबिक, दुकान के लिए ये बातें ध्यान में रखनी चाहिए
- दुकान के लिए वर्गाकार, आयताकार, या सिंह मुखी ज़मीन शुभ मानी जाती है.
- दुकान का प्रवेश द्वार पूर्व, उत्तर, या उत्तर-पूर्व दिशा में होना चाहिए.
- दुकान में अलमारी, शोकेस, और रैक दक्षिण या पश्चिम दिशा में रखने चाहिए.
- दुकान में तिजोरी दक्षिण या पश्चिम दीवार के सहारे होनी चाहिए.
- दुकान में काउंटर ऐसी जगह होना चाहिए, जहां विक्रेता का मुंह पूर्व या उत्तर की ओर हो और ग्राहक का मुंह दक्षिण या पश्चिम की ओर हो.
- दुकान में ईशान कोण में पूजागृह बनाना चाहिए.
- दुकान में पानी पीने के लिए मटका या बाल्टी पूर्वोत्तर, उत्तर, या पूर्व दिशा में रखना चाहिए.
- दुकान में भारी सामान रखने की दिशा दक्षिण या पश्चिम में होनी चाहिए.
- दुकान में तराजू पश्चिम या दक्षिण दिशा में रखना चाहिए.
- दुकान में इलेक्ट्रिक मीटर, स्विच बोर्ड, इनवर्टर आदि को आग्नेय कोण यानी दक्षिण और पूर्व के मध्य में लगवाना चाहिए.
Tags: Dharma Aastha, Vastu tips
FIRST PUBLISHED :
November 23, 2024, 15:56 IST