कानपुर: उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों के लिए मंगलवार को मतदान संपन्न हो गया. कानपुर की सीसामऊ सीट पर प्रदेश की सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी और सपा के बीच कांटे की टक्कर रही. सीसामऊ सीट मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सपा मुखिया अखिलेश यादव के बीच प्रतिष्ठा की लड़ाई बन गई थी. इस सीट पर 49.03 फीसदी मतदान हुआ था. अब आज इस सीट के नतीजे थोड़ी ही देर में आ जाएंगे. वोटों की गिनती शुरू है.
इस सीट को जीतने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपनी पूरी ताकत लगा दी थी इतना ही नहीं खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस सीट को जीतने के लिए एक हफ्ते में दो बार कानपुर प्रत्याशी का प्रचार करने के लिए पहुंचे थे. इसके साथ ही उपमुख्यमंत्री समेत प्रदेश के कई वरिष्ठ मंत्री भी इस सीट को जीतने के लिए लगे हुए थे. समाजवादी पार्टी से यहां पर इसी सीट से पूर्व विधायक रहे इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम सोलंकी और बीजेपी प्रत्याशी सुरेश अवस्थी की किस्मत का फैसला आज कुछ ही देर में होगा.
28 सालों से चली आ रही सोलांकी परिवार की विरासत
आपको बता दें सोलंकी परिवार का यहां बीते 28 सालों से सीट पर कब्जा है और 28 सालों से भारतीय जनता पार्टी सीट पर विजय हासिल नहीं कर पाई है . इस बार वोटिंग प्रतिशत की बात की जाए तो 49.3 वोटिंग प्रतिशत यहां पर रही है.