/
/
/
SORRY GIRLS.... बाइक पर लड़के ने लिखा था 'स्पेशल स्लोगन', पुलिस ने पकड़ा और अच्छे से समझा दिया नियम
शिवहर. बिहार के शिवहर जिले में एक लड़के को अपने बाइक पर अजीबोगरीब संदेश लिखना महंगा पड़ गया. ट्रैफिक पुलिस ने लड़के को पकड़ा फिर अच्छे से उसे ऐसे स्लोगन और संदेश लिखने का मतलब समझा दिया. दरअसल लोगों का ध्यान अपनी गाड़ी की ओर खिंचने के लिए कई तरह के स्लोग्न लिखते हैं.कोई किंग, तो कोई राजपूत, यादव, MY LIFE, हिन्दू, क्षत्रिय जैसे स्टीकर अपनी गाड़ी में लगाते हैं. आम तौर पर ट्रैफिक नियमों के अनसूयर यह पूरी तरह से गलत है. ऐसा करने पर जुर्माना भी भरना पड़ता है और कुछ ऐसी ही स्थिति शिवहर जिले में देखने को मिला जब अजीबोगरीब संदेश लिखने पर एक लड़के को फाइन भरना पड़ा.
दरअसल शिवहर जिले में पैक्स चुनाव को लेकर इन दिनों ट्रैफिक पुलिस काफी अलर्ट मोड में दिख रही है. आज ट्रैफिक डीएसपी भाई भरत कुमार व इंस्पेक्टर कमलेश कुमार ने शहर के जीरो माइल चौक पर वाहन चेकिंग अभियान चलाने लगे. इस दौरान ट्रैफिक पुलिस ने एक ऐसे लड़के को पकड़ा, जिसने अपनी बाइक पर लाल पेंट से ऐसा कुछ लिखा दिया कि जुर्माना भरना पड़ गया.
इस दौरान ट्रैफिक डीएसपी उस वक्त अचंभा में पड़ गए जब एक मोटरसाइकिल पर लिखा हुआ देखा कि SORRY GIRLS MY MOM IS VERY DANGER (खतरा). बस उसके बाद क्या था, ट्रैफिक डीएसपी ने खुद मोटरसाइकिल को रुकवा कर ₹1500 का चालान काटा और लड़के को अच्छे से ऐसा संदेश लिखने पर फाइन के नियम के बारे में समझा दिया. वहीं इस दौरान मौके पर लड़के की बाइक को देखने वालों की भीड़ जुट गयी. लड़के की बाइक पर ऐसा संदेश देखकर हर कोई हैरान था.
Tags: Bihar viral news, Traffic Alert, Traffic fines
FIRST PUBLISHED :
November 29, 2024, 16:06 IST