नन्द गांव ढाबा
सुल्तानपुर: अगर आप इस भीड़ भाड़ वाली दुनिया से निकलकर किसी शांत जगह पहुंच जाएं तो आपको गांव के जैसा सुकून महसूस होगा. आज हम आपको एक ऐसी जगह के बारे में बताने वाले हैं, जहां जाने पर आपको गांव की सारी यादें ताजा हो जाएंगी. उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से लगभग 35 किमी दूर चांदा स्थान पर एक ऐसा ढाबा खुला है, जहां आपको पारंपरिक भोजन के स्वाद के साथ साथ प्राकृतिक माहौल का आनंद महसूस होगा. इसके साथ ही यहां पर बच्चों के खेलने के लिए पार्क, औषधीय गुणों से भरपूर पौधों की नर्सरी, बाध से बनी खटिया, मचिया और पुराने टायरों की बैठकी आदि की व्यवस्था की गई है.
सुल्तानपुर से वाराणसी हाईवे पर चांदा के निकट पूनी भीम पट्टी गांव स्थित नंद गांव के नाम से एक ढाबा खुला है. ये ढाबा सुल्तानपुर के लोगों के साथ- साथ उस हाईवे से आने जाने वाले लोगों के लिए भी अद्भुत आनंद प्रदान करता है. इस ढाबे में खाने वाले व्यंजन पूरी तरीके से नेचुरली होते हैं. इस ढाबे को महिला कर्मचारी ही संचालित करती हैं.
ढाबे का रेट लिस्ट
लोकल 18 से बातचीत के दौरान ढाबा की चेयरपर्सन डॉ पल्लवी कौशल ने बताया कि यहां पर आपको नाश्ते में स्पेशल चाय 25 रुपए में, ब्लैक टी 20 रुपए में, हाट मिल्क 45 रुपए में, प्याज पकौड़ा (8 पीस) 100 रुपए में, वेज पकौड़ा (8 पीस) 200 रुपए में, पनीर पकौड़ा (8 पीस) 250 रुपए में, तथा खाने में दाल- रोटी, पराठा, नंद गांव स्पेशल पनीर,और कई प्रकार की सब्जियां कम दामों में मिल जाएंगी. आपको बता दें कि यह ढाबा सुबह 7:00 बजे से रात 11:00 बजे तक खुला रहता है.
अमृतकुंड में लगाएं गए हैं कई औषधीय पौधे
नंदगांव ढाबा में प्रवेश करते ही आपको एक अमृत कुंड बना हुआ दिखाई देगा. इस कुंड में कई तरह के औषधीय पौधे लगाए गए हैं, जो लोगों की सेहत के लिए काफी लाभदायक माने जाते हैं. इस कुंड में बैठने के लिए सीट की भी व्यवस्था की गई है तथा इसमें सात नदियों का पानी डाला गया है. इसके अलावा ढाबे के अंदर बच्चों के खेलने के लिए कई तरह के झूले लगाए गए हैं. साथ ही कुछ ऊंचाई पर मचान, चारपाई तथा सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है.
FIRST PUBLISHED :
November 29, 2024, 15:45 IST