Last Updated:February 01, 2025, 11:26 IST
UGC NET Result: यूजीसी नेट दिसंबर 2024 परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी कर दी गई है. यूजीसी नेट आंसर की 2024 एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर चेक कर सकते हैं. यूजीसी नेट आंसर की पर दर्ज होने वाली आपत्तिय...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- यूजीसी नेट आंसर की 2024 जारी की गई.
- आपत्तियों के आधार पर फाइनल रिजल्ट तैयार होगा.
- ऑफिशियल वेबसाइट पर अपडेट्स देखते रहें.
नई दिल्ली (UGC NET Result). यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा 2, 6, 7, 8, 9, 10, 16, 21 और 27 जनवरी, 2025 को आयोजित की गई थी. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने यूजीसी नेट आंसर की 2024 जारी कर दी है. इसे एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर चेक कर सकते हैं. यूजीसी नेट परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी अब यूजीसी नेट रिजल्ट 2024 डेट जारी होने का इंतजार कर रहे हैं. यूजीसी नेट प्रोविजनल आंसर की जारी होने का मतलब है कि रिजल्ट भी जल्द ही घोषित कर दिया जाएगा.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यूजीसी नेट रिजल्ट फरवरी के आखिरी हफ्ते में या मार्च की शुरुआत में जारी किया जा सकता है. यूजीसी नेट रिजल्ट 2024 से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट्स चेक करने के लिए एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर विजिट करते रहने की सलाह दी जाती है. अभी तक एनटीए ने इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी है. यूजीसी नेट आंसर की 2024 (UGC NET Answer Key) पर दर्ज होने वाली आपत्तियों के आधार पर ही फाइनल रिजल्ट तैयार किया जाएगा.
UGC NET December Answer Key: यूजीसी नेट आंसर की पर आपत्ति कब तक दर्ज करवाएं?
यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की पर 3 फरवरी, 2025 को शाम 6 बजे तक आपत्ति दर्ज करवा सकते हैं. इसके बाद ऑब्जेक्शन विंडो को बंद कर दिया जाएगा. कैंडिडेट्स को निर्धारित शुल्क यानी 200 रुपये का भुगतान करके यूजीसी नेट आंसर की पर चुनौती दर्ज करवानी होगी. यह फीस नॉन-रिफंडेबल है. आपत्ति गलत या सही पाए जाने पर शुल्क वापस नहीं किया जाएगा. शुल्क का भुगतान सिर्फ क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड/नेट बैंकिंग/यूपीआई भुगतान मोड में किया जा सकता है.
UGC NET Answer Key 2024: यूजीसी नेट आंसर की कैसे चेक करें?
यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा 2024 में शामिल हुए अभ्यर्थी नीचे लिखे स्टेप्स के जरिए उत्तर कुंजी चेक कर सकते हैं-
1- यूजीसी नेट आंसर की 2024 चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर विजिट करें.
2- होम पेज पर उपलब्ध यूजीसी नेट उत्तर कुंजी 2024 लिंक पर क्लिक करें.
3- वहां लॉगिन डिटेल्स एंटर करें.
4- सबमिट पर क्लिक करते ही यूजीसी नेट उत्तर कुंजी स्क्रीन पर डिसप्ले हो जाएगी.
5- यूजीसी नेट आंसर की चेक करके डाउनलोड कर लें. फ्यूचर रेफरेंस के लिए इसका प्रिंटआउट भी निकालकर रख सकते हैं.
UGC NET Sarkari Result: यूजीसी नेट रिजल्ट कैसे तैयार होगा?
यूजीसी नेट प्रोविजनल आंसर-की और रिस्पॉन्स शीट डाउनलोड करने के बाद उम्मीदवार अपने संभावित मार्क्स कैलकुलेट कर सकते हैं (UGC NET Marks). इसके लिए यूजीसी नेट प्रोविजनल आंसर-की 2024 में दिए गए सही जवाब और अपनी रिस्पांस शीट में चुने गए ऑप्शन का मिलान करें. यूजीसी नेट आंसर की पर दर्ज होने वाली आपत्तियों को चेक करने के बाद ही फाइनल सरकारी रिजल्ट तैयार किया जाएगा. सभी सवालों को वेरिफाई करने के लिए एक्सपर्ट का पैनल बनाया जाएगा.
UGC NET आंसर की पर आपत्ति दर्ज कैसे करवाएं?
नीचे लिखे स्टेप्स के जरिए यूजीसी नेट आंसर की पर आपत्ति दर्ज करवा सकते हैं-
स्टेप 1: यूजीसी नेट आंसर की/रिस्पांस शीट पर चुनौती दर्ज करवाने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर दिए गए ‘Challenge (s) regarding Answer Key’ लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 2: यूजीसी नेट एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि जैसी डिटेल्स एंटर करके लॉग इन करें.
स्टेप 3: अब मार्क्ड रिस्पांस के लिए ‘view Answer Sheet’ पर क्लिक करें और आपत्ति दर्ज करने के लिए ‘Challenge’ लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: यहां Question IDs दी गई हैं. आपको जिस पर भी आपत्ति दर्ज करनी है, उस पर क्लिक करें.
स्टेप 5: अब ‘Correct Option (s)’ पर जाएं.
स्टेप 6: अपनी आपत्ति के सबूत के तौर पर जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें. ये डॉक्यूमेंट्स पीडीएफ फॉर्म में होने चाहिए.
स्टेप 7: इसके बाद ‘Submit and Review your Claims’ पर क्लिक करके निर्धारित फीस जमा करें.
First Published :
February 01, 2025, 11:26 IST