Agency:News18 Bihar
Last Updated:February 01, 2025, 11:27 IST
नई दिल्ली. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में बजट पेश कर दिया है. बिहार के लिए उन्होंने बड़ी घोषणा की है. उन्होंने कहा है कि बिहार के लोगों की आय बढ़ाने के लिए मखाना बोर्ड बनाया जाएगा. इसके अलावा भारत मत्स्य उत्पादन क्षेत्र में अग्रणी है. किसानों को लोन देने के लिए किसान कार्ड दिया जाएगा. डेयरी किसानों के लिए कर्ज की सीमा तीन लाख से बढ़ाकर पांच लाख की जाएगी.
वित्त मंत्री ने बजट की शुरुआत करते हुए कहा कि हम आर्थिक विकास की ओर देख रहे हैं. यह देश की आकांक्षाओं का बजट है. सीतारमण लगातार आठवीं बार सदन में बजट पेश कर रही हैं. इससे पहले वह छह पूर्णकालिक और दो अंतरिम बजट पेश कर चुकी हैं. वित्त मंत्री ने कहा कि हम दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था हैं.
First Published :
February 01, 2025, 11:27 IST