लखनऊ : उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हो गई. शुरुआती रुझान बीजेपी के पक्ष में दिख रहे हैं, जबकि सपा पीछे चल रही है. हालांकि जैसे जैसे वक्त बढ़ता जाएगा, असल नतीजे सबके सामने आ जाएंगे. महाराष्ट्र और झारखंड के विधानसभा चुनाव के साथ ही कई राज्यों में उप चुनाव हुए हैं, जिनमें यूपी की 9 सीटें भी शामिल हैं. ऐसे में लोगों की नजर यूपी की इन सीटों पर सबसे ज्यादा हैं. न्यूज 18 लगातार इन सीटों के लाइव और सबसे तेज नतीजे दे रहा है. आप भी यूपी चुनाव नतीजे लाइव स्ट्रीमिंग (UP Election Results Live Streaming) देख सकते हैं.
UP Election Results LIVE Updates… यूपी चुनाव लाइव नतीजे
आपको बता दें कि राज्य की मीरापुर (मुजफ्फरनगर), कुन्दरकी (मुरादाबाद), गाजियाबाद, खैर (अलीगढ), करहल (मैनपुरी), सीसामऊ (कानपुर नगर), फूलपुर (प्रयागराज), कटेहरी (अंबेडकरनगर) एवं मझवां (मिर्जापुर) विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए 20 नवंबर को मतदान हुआ था.
आधिकारिक जानकारी के अनुसार, इन सभी नौ सीट पर शनिवार सुबह आठ बजे से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना शुरू हुई. उपचुनाव के दौरान नौ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 90 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें 11 महिला प्रत्याशी हैं. सीसामऊ में सबसे कम 20 और कुंदरकी, करहल, फूलपुर और मझवां में सबसे अधिक 32 दौर में मतगणना पूरी होगी. मतगणना स्थल की सुरक्षा के लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है.
मतगणना उत्तर प्रदेश के नौ जिलों मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद, गाजियाबाद, अलीगढ़, मैनपुरी, कानपुर नगर, प्रयागराज, अंबेडकर नगर एवं मिर्जापुर में जारी है. चुनाव आयोग ने वोटों की गिनती के लिए 9 ऑर्ब्जवर तैनात किए हैं.
आधिकारिक जानकारी के अनुसार, समस्त मतगणना सीसीटीवी की निगरानी में की जा रही है. मतगणना सुचारू रूप से कराने के लिए पर्याप्त मात्रा में केंद्रीय अर्द्ध सैनिक बलों की तैनाती भी की गयी है. डाक मतपत्रों के जरिए डाले गए मतों की गणना सुबह आठ बजे शुरू हो गयी. इसके बाद साढ़े आठ बजे से ईवीएम के मतों की गिनती होगी.
Tags: Assembly by election, Assembly bypoll, UP Election, UP predetermination results
FIRST PUBLISHED :
November 23, 2024, 09:19 IST