UP Police Result 2024, UP Police Constable Result 2024: लाखों अभ्यर्थियों को उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल की लिखित परीक्षा के नतीजों का इंतजार है. अभी तक यह तय नही हो पाया है कि पुलिस भर्ती परीक्षा (UP Police Exam) का रिजल्ट कब तक आएगा. इसी बीच कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) के चेयरमैन के हवाले से दावा किया गया है कि यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का रिजल्ट इसी सप्ताह आने की संभावना है, हालांकि अभी इसकी कोई स्पष्ट तारीख सामने नहीं आई है. इससे पहले अनुमान लगाया था कि अक्टूबर महीने के आखिरी में यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के नतीजे जारी हो जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. अब फिर चर्चा है कि नवंबर के तीसरे सप्ताह तक यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी हो सकता है. यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024 के लिए कुल 48,17,441 आवेदन आए थे. जिसमें से तकरीबन 34.6 लाख उम्मीदवार लिखित परीक्षा में शामिल हुए थे.
चेयरमैन ने क्या कहा
एक मीडिया रिपोर्ट में उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के चेयरमैन राजीव कृष्णा के हवाले से बताया गया है कि नवंबर के तीसरे सप्ताह तक यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के नतीजे जारी हो सकते हैं. इस रिपोर्ट में अध्यक्ष की ओर से कहा गया है कि ‘हम ओएमआर शीट के मूल्यांकन की प्रक्रिया में हैं. मूल्यांकन की प्रक्रिया इस तरह पूरी की जा रही है कि नवंबर के तीसरे सप्ताह तक परिणाम की घोषणा की जा सके. इस बयान के सामने आने के बाद यह कयास लगाया जा रहा है कि यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जल्दी ही घोषित हो सकता है.
दिल्ली के अलावा कहां-कहां के स्कूल बंद? जानें नोएडा, गाजियाबाद का हाल
कहां जारी होंगे रिजल्ट
अब सवाल यह उठता है कि यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट कहां जारी होगा. आखिर परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी अपने नतीजे कहां चेक कर सकते हैं, तो इस संबंध में उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के चेयरमैन राजीव कृष्णा ने बताया कि रिजल्ट के साथ-साथ यूपी पुलिस कांस्टेबल मेरिट लिस्ट भी यूपी पुलिस बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी.’ ऐसे में जिन अभ्यर्थियों ने यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा दी है वह यूपी पुलिस ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर या यूपी पुलिस रिजल्ट वेबसाइट uppbpb.gov.in effect पर जाकर अपने नतीजे चेक कर सकते हैं.
Tags: Constable recruitment, UP news, UP police, UP Police Exam
FIRST PUBLISHED :
November 18, 2024, 09:44 IST