/
/
/
UP Police कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में यहां के छात्रों का कमाल, कई ने पास किया एग्जाम, बनाया नया रिकॉर्ड
UP Police Constable Result 2024: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के रिजल्ट के साथ पहली कट-ऑफ लिस्ट भी आज जारी हो गई है. इस लिस्ट में सफल होने वाले अभ्यर्थियों में उत्साह का माहौल है. इन परीक्षाओं में मेरठ स्थित त्यागी हॉस्टल के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक नया रिकॉर्ड बनाया है.
मेरठ का त्यागी हॉस्टल विभिन्न जिलों से आने वाले प्रतियोगी छात्रों का प्रमुख केंद्र बन गया है. यहां रहने वाले कई छात्रों ने इस परीक्षा में सफलता हासिल कर अपनी मेहनत और अनुशासन का परिचय दिया है.
छात्रों ने परीक्षा की पारदर्शिता और तीव्र रिज़ल्ट प्रक्रिया के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद किया है. उनका कहना है कि चंद दिनों में रिजल्ट घोषित होना अभ्यर्थियों के लिए उत्साहजनक और प्रेरणादायक है.
परीक्षा के पहले चरण में सफल अभ्यर्थी अब शारीरिक मानक और शारीरिक दक्षता परीक्षा की तैयारी में जुट गए हैं. ये चरण उनकी भर्ती प्रक्रिया की अगली महत्वपूर्ण कड़ी है. आशा की जा रही है कि यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का पूरा रिजल्ट जल्द जारी होगा और 60,244 पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया पूरी होगी.
त्यागी हॉस्टल के कुछ सफल छात्रों ने बताया कि इस परीक्षा में उनकी सफलता उनके कठिन परिश्रम और अनुशासित दिनचर्या का नतीजा है. उनका कहना है कि इस उपलब्धि ने उन्हें और अधिक आत्मविश्वास से भर दिया है. यूपी पुलिस भर्ती प्रक्रिया का यह चरण न केवल छात्रों की मेहनत को प्रमाणित करता है बल्कि उत्तर प्रदेश में निष्पक्ष और पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया की ओर एक बड़ा कदम भी है.
ये भी पढ़े…
महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं, 12वीं परीक्षा की डेटशीट जारी, इस दिन से एग्जाम शुरू
B.Tech की डिग्री, नोएडा Addl. CEO से लेकर DM की संभाली पद, अब मिली ये बड़ी जिम्मेदारी
Tags: UP police, UP Police Exam
FIRST PUBLISHED :
November 21, 2024, 16:05 IST