उत्तर प्रदेश के मझवां विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने जीत दर्ज की. इस सीट पर सपा और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर थी. सपा से डॉ. ज्योति बिंद और बीजेपी से सुचिस्मिता मौर्य मैदान में थी. कांटे की टक्कर में सुचिस्मिता मौर्य ने 4936 वोट से चुनाव जीतकर बीजेपी का परचम लहराया है. बीजेपी प्रत्याशी सुचिस्मिता मौर्य को 77503 और डॉ. ज्योति बिंद को 72567 मत प्राप्त हुए. सुचिस्मिता मौर्य की जीत के बाद लोकल 18 की टीम ने जनता से बातचीत की. पड़री बाजार में बातचीत के दौरान लोगों ने कहा कि योगी आदित्यनाथ का नारा प्रभावी रहा. पीडीए का नारा ढीला पड़ने की वजह से जीत मिली.\
सिद्धार्थ सिंह ने कहा कि मझवां विधानसभा सीट पर जीत विकास की वजह से हुई है. बीजेपी ने बिना किसी भेदभाव के पुरानी योजना और नई योजनाओं को जनता तक पहुंचाया. यह जीत बताती है कि काम करेंगे तो ही जीत मिलेगी. बीजेपी जनता के पैसे का अपव्यय नहीं करती है. एकता में शक्ति है. नैतिक शिक्षा में बचपन से पढ़ते आ रहे हैं. शिवम तिवारी ने कहा कि बीजेपी ने सवर्णों के लिए ईडब्ल्यूएस लाया. जो काफी फायदेमंद साबित हो रहा है. ब्राह्मणों ने किस वजह से वोट दिया है. यह आप जानते हैं.
योगी और विकास जीत के फैक्टर
रविन्द्र अग्रहरि ने कहा कि मझवां विधानसभा पर जीत का फैक्टर योगी आदित्यनाथ और विकास है. अभी तक यहां पर इतना विकास किसी ने नहीं किया था. योगी आदित्यनाथ का नारा “बटेंगे तो कटेंगे.एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे भी काफी प्रभावी रहा. दुर्गाचरण बिंद ने कहा कि हम लोग चाहते थे.बीजेपी को जीत मिले. यह जीत बड़ी है. विकास को जनता ने स्वीकार किया है.
यह नहीं है बड़ी जीत
रवि अग्रहरि ने कहा कि यह जीत बड़ी जीत नहीं है. उपचुनाव में प्रशासन का चेहरा सामने आया है. चार हजार वोट का अंतर बड़ा नहीं है. अगर इस बार भी काम नहीं हुआ तो अगली बार जीत नहीं मिलेगी. राहुल ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की वजह से जीत मिली है. उन्होंने बेलवन पुल के साथ ही मझवां का चहुमुखी विकास किया है. सौरभ मोदनवाल ने कहा कि लोगों ने सुचिस्मिता मौर्य को नहीं बल्कि बीजेपी को वोट दिया है.
Tags: Hindi news, Latest hindi news, Local18, Mirzapur news, Uttar pradesh news
FIRST PUBLISHED :
November 23, 2024, 21:02 IST