गोंडाः उत्तर प्रदेश के गोंडा में एक गांव में जश्न का माहौल है. उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित होते ही इस गांव में खुशियां दौड़ गईं. जिले के इटियाथोक ब्लॉक के करुआपारा गांव में खुशी से लोग झूम उठे. सिपाही भर्ती परीक्षा में गांव के 10 युवाओं का चयन होने की सूचना मिलते ही मिठाई के साथ-साथ बधाई का दौर शुरू हो गया. युवाओं को नौकरी मिलने की बात पर तो वह परिवार के लोगों का सीना चौड़ा हो गया. 10 अभ्यर्थी पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा में सफल हुए हैं.
एक ही गांव के 10 अभ्यर्थियों के चयनित होने के बाद पूरे में लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. परीक्षा में पास हुए छात्रों में 1 बेटी समेत 9 बेटे शामिल हैं. सफल लोगों में आलोक मिश्रा, सुधीर पांडेय, प्रवेश पांडेय, नवनीत तिवारी, हरिओम मिश्रा, अनामिका द्विवेदी, विवेक पांडेय और शिवपूजन ने बाजी मारी है.
यह भी पढ़ेंः ट्रेन में रिजर्वेशन कराकर युवक खेलता था लूडो, आए-दिन करता था सफर, GRP ने पकड़ा तो खुला राज
अनामिका द्विवेदी ने पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा में पहले ही प्रयास में सफलता हासिल की है. अनामिका इंटर मीडिएट परीक्षा में जिला टॉपर थीं. उसके बाद अब पुलिस में सिपाही भर्ती परीक्षा लिखित पास कर लिया. इसके साथ-साथ गांव के दस मेधावी छात्र छात्राओं का पुलिस भर्ती में चयन हुआ है. वहीं, जब अनामिका द्विवेदी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि घर में कठिन परिश्रम के बदौलत उन्होंने इस मुकाम को हासिल किया है. इसका श्रेय अपने माता-पिता हुआ गुरुजनों को दिया.
अनामिका ने बताया कि गांव में थोड़ी सी कठिनाई परेशानी होती है, लेकिन मेहनत और लगन हो तो कुछ भी संभव है. हम लोगों से यही कहना चाहते हैं कि आप परिश्रम करते रहें कभी न कभी आपको सफलता जरूर मिलेगी. वहीं, करुआपारा गांव के रहने वाले अमन पांडे से जब हमारी टीम ने बात की तो उन्होंने बताया कि हमारे परिवार के मुख्य आय का जरिया कृषि है. हम लोग खेती किसानी से ही जीवन यापन करते हैं. हम जय जवान जय किसान के नारे के साथ आगे बढ़ेंगे और देश की सेवा करेंगे.
सिपाही भर्ती में चयनित छात्र शिवम ओझा, हरिओम मिश्रा समेत अन्य लोगों से जब बात की गई, तो उन्होंने बताया कि हम लोग बहुत पिछले क्षेत्र में हैं. पहले तो हम लोग बाहर रहकर तैयारी किए फिर सेल्फ स्टडी से सफलता प्राप्त की. यहां के सभी बच्चे या तो गरीब परिवार से हैं या फिर मध्यम वर्गीय लेकिन इस सफलता से बहुत खुश हैं.
Tags: Gonda news, UP news, UP police
FIRST PUBLISHED :
November 23, 2024, 09:03 IST