सोशल मीडिया पर आए दिन शराबियों के वीडियो वायरल होते रहते हैं। जिनमें कभी वे उत्पात मचाते हुए दिखते हैं तो कभी आपस में ही एक-दूसरे से लड़ते हुए दिखते हैं। हाल में जो नजारा सोशल मीडिया पर एक शराबी के लेकर देखा गया वह देख लोग हंसते-हंसते लोट-पोट हो गए। वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। लोग अपने-अपने दोस्त यारों को यह वीडियो शेयर कर खूब ठहाके लगा रहे हैं।
शराब ठेके पर दारु पीने के बाद शराबी हुआ ढेर
वायरल वीडियो में दिख रहा नजारा किसी शराब ठेके का लग रहा है। जहां एक शराबी नशे में धुत्त एक बेंच से सिर के बल नीचे की ओर लटका हुआ है। वीडियो में देखा जा सकता है कि शराबी नीचे जमीन पर सिर के बल उलटा गिरा पड़ा है। बेंच पर उसके पैर रखे हुए है। ऐसा लग रहा है जैसे वह उसी मुद्रा में निंद ले रहा है। नशे की हालत में शराबी को यह भी सुध नहीं है कि वह अभी किस हालात में है। यह नजारा देख ठेके पर मौजूद लोग हैरान हैं और ठहर कर उसे घूर रहे हैं।
वीडियो पर लोगों ने कमेंट कर लिए खूब मजे
वायरल हो रहा यह मजेदार वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @sarcasmicbhaii नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक बड़ी संख्या में लोगों ने देखा और लाइक किया है। साथ ही लोगों ने वीडियो पर तरह-तरह के मजेदार कमेंट भी किए हैं। जहां एक यूजर ने वीडियो पर मजे लेते हुए लिखा- इतना डाउन टू अर्थ बंदा मैंने पहली बार देखा है। दूसरे ने लिखा- सिर दर्द की गोली खाई है और ऐसे इसलिए लटका है ताकि वह पेट में ना चली जाए और सिर में ही रहे। तीसरे ने लिखा- लगता है भाई का कट गया है। चौथे ने लिखा- इस वक्त वह चार्जिंग पर है, चार्ज होने के बाद और पिएगा।
ये भी पढ़ें:
दीदी की एक गलती के चक्कर में हो गया इतना बड़ा कांड, Video देख आप भी सिर पिटने को हो जाएंगे मजबूर
रेलवे ट्रैक पर टहल रही थीं आंटी, तभी सामने से आ गई ट्रेन, फिर जो हुआ Video में देखें