Last Updated:February 01, 2025, 11:22 IST
Udit Narayan Viral VIDEO: उदित नारायण की लाइव परफॉर्मेंस का वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह महिला फैन को होंठों पर किस करते नजर आए. इस हरकत पर उन्हें सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है. वायरल वीडियो में उ...और पढ़ें
मुंबई. उदित नारायण हिंदी समेत कई भाषाओं में हजारों गाने गाए हैं. उनकी पॉपुलैरिटी किसी स्टार से कम नहीं हैं. उम्र के इस पड़ाव में भी वह लाइव परफॉर्म करते हैं. उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस का वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें उनकी हरकत को लेकर उन्हें बुरी तरह से ट्रोल किया जा रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि उदित नारायण स्टेज पर ‘टिप टिप बरसा पानी’ गा रहे थे, तभी उन्होंने एक फीमेल फैन को इशारा कर अपनी तरफ बुलाया. फैन सेल्फी लेने लगी. तभी कुछ ऐसा हुआ, जिससे हर कोई दंग रह गया.
दरअसल, उदित नारायण स्टेज पर गाते-गाते एक महिला फैन की तरफ इशारा कर अपने पास बुलाते हैं. वह शायद सेल्फी की अपील कर रही थी. उन्होंने महिला को बुलाया. महिला ने उनके पास गई. उदित झुककर उन्हें सेल्फी लेने के लिए कहने लगे. महिला ने उनके गाल पर किस कर सेल्फी लेती हैं, लेकिन उदित उनके होंठों पर किस कर लेते हैं.
यह इतना तेजी से होता है कि महिला फैन भी हैरानी में पड़ जाती है. वायरल हुए इस वीडियो में उदित कई फीमेल फैंस को किस करने और गले लगाने की कोशिश करते नजर आते हैं. वह गाते-गाते कई महिलाओं के गाल पर किस कर ही लेते हैं. अभी तक यह क्लियर नहीं हो पाया है कि उदित का यह कॉन्सर्ट कब और कहां हुआ था?
Udit narayan, tham jao sir.pic.twitter.com/AtIYhYt6ZX
— Prayag (@theprayagtiwari) January 31, 2025
वीडियो वायरल होने पर लोगों ने उदित नारायण को ट्रोल करना शुरू कर दिया. कई लोगों ने कहा कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि उदित नारायण जैसा बड़ा सिंगर इस तरह की ओछी हरकत कर सकता है. एक यूजर को विश्वास नहीं हुआ. उसने लिखा, “कह दो कि यह AI है! मुझे बताओ कि यह AI है!! क्या बुरा सपना है. घिनौना से भी घिनौना. दूसरे यूजर ने लिखा, “शख्सियत के हिसाब से उन्हें सार्वजनिक रूप से अपने कामों के प्रति बहुत सचेत रहना चाहिए.”
एक और यूजर ने लिखा, “उदित नारायण… बिल्कुल नहीं… मुझे उम्मीद है कि यह AI है… अगर नहीं… तो पूरी लीगेसी पूरी तरह से नष्ट हो जाएगी…” एक अन्य ने कहा, “भीड़ की जय-जयकार इसे और भी बदतर बना रही है.” उदित की तरफ से इन वायरल वीडियो पर कोई रिएक्शन अभी तक नहीं आया है.
Location :
Mumbai,Maharashtra
First Published :
February 01, 2025, 11:22 IST
VIDEO: 'बर्बाद...' उदित नारायण ने लाइव इवेंट में किया फीमेल फैन को Lip KISS