भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के काफिले को टक्कर मारकर भागने वाले ट्रक डाइवर को पकड़ लिया गया है। पकड़े जाने से पहले ट्रक ड्र्राइवर ने भागने की कोशिश में एक पुलिसकर्मी को घायल कर दिया। पुलिस की एक गाड़ी को भी नुकसान पहुंचाया। पुलिस ने बताया कि आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। हालांकि, उसका साथी मौके से भागने में सफल रहा। छह थानों की पुलिस ने इस ट्रक को रोकने की कोशिश की, लेकिन ब्यावरा में ही इसे पकड़ा गया।
आरोपी ट्रक ड्राइवर ने 30 जनवरी को भोपाल में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के काफिले को टक्कर मारी थी। टक्कर के बाद आइसर ट्रक सहित ड्राइवर फरार हो गया था। इस ट्रक को ब्यावरा में देहात थाना पुलिस ने पकड़ लिया है। ड्राइवर पर एफआईआर भी दर्ज की है।
छह थानों की पुलिस को छकाया
देहात थाना प्रभारी गोविंद मीणा ने बताया कि आरोपी ट्रक चालक भोपाल में कारकेट को टक्कर मारकर राजगढ़ की ओर भागा। गांधी नगर में ट्रक को पकड़ने की कोशिश हुई, लेकिन एएसआई को टक्कर मारकर ड्राइवर ट्रक सहित फरार हो गया। इसके बाद उसे करीब छह थानों की पुलिस ने पकड़ने का प्रयास किया तो ट्रक चालक वाहनों को टक्कर मारते हुए आगे बढ़ गया। ब्यावरा में कचनारिया टोल पर पुलिस ने रोका तो ड्राइवर ने तेज गति से ट्रक को पीछे किया। इस दौरान उसने पुलिसकर्मियों को कुचलने की भी कोशिश की।
पुलिस की गाड़ी को नुकसान पहुंचाया
ब्यावरा में ही ट्रक को पीछे करते हुए पुलिस की गाड़ी में जोरदार टक्कर मारी। इससे गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इस घटना में देहात थाना पुलिस के दो वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए। इसके बाद पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर ट्रक को जब्त करने की कार्रवाई की।
यह भी पढ़ें-
बात करने से इनकार करने पर छात्रा का रेता गला, तीन साल से परेशान कर रहा था आरोपी
'जयश्री गायत्री फूड्स प्राइवेट लिमिटेड' के मालिक की पत्नी ने खाया जहर, हाल ही में ED ने की थी रेड